scorecardresearch
 

Election Results 2024 Live Streaming: कल आएंगे जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे, यहां देखें लाइव कवरेज

Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के परिणाम कल, 08 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. दोनों ही राज्यों में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. आइए जानते हैं कैसे देख सकते हैं चुनाव नतीजों का लाइव कवरेज.

Advertisement
X
Haryana and Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results 2024
Haryana and Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav Results 2024

Jammu Kashmir-Haryana Election Result 2024 Live Streaming: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कल (मंगलवार), 8 अक्टूबर को आएंगे. जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर आखिरी चरण की वोटिंग पूरी हुई थी. इससे पहले 18 सितंबर को पहले और 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था. बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां पहली बार चुनाव हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है, इसलिए वोटर्स को चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. 

Advertisement

वहीं, हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस बार हरियाणा में कांग्रेस ने सीपीएम के साथ मिलकर 90 सीटों पर चुनाव लड़ा है और एक सीट सीपीएम को दी है. वहीं, भाजपा ने 89 सीटों पर चुनाव लड़ा है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ा है. 

कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती?

आधिकारिक रिपोर्ट्स के अनुसार, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. चुनाव अधिकारी, राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले एजेंटों के साथ, मतगणना केंद्रों पर पहुंचेंगे. वहीं, मतदान अधिकारियों को सुबह 6 बजे तक उनकी संबंधित मतगणना टेबल पर तैनात कर दिया जाएगा.

आज तक पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आप आजतक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा आजतक के Live TV पर भी कवरेज देख सकते हैं. वहीं, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर चुनाव से संबंधित अलग-अलग खबरें पढ़ी जा सकती हैं.

Advertisement

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे?

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल 6 अक्टूबर को जारी किए गए थे. एक तरफ जहां हरियाणा में बीजेपी सत्ता गंवा रही है तो कांग्रेस की बड़ी जीत का अनुमान है. वहीं, जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन आगे दिख रहा है. 

सी-वोटर सर्वे के हिसाब से हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनुमान है कि बीजेपी को महज 20-28 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी की सत्ता में वापसी होती नजर आ रही है, जहां पार्टी को 50-58 सीटें मिल रही हैं. इसके अलावा जेजेपी को 0-2 सीट मिल रही है और अन्य के खाते में 10-14 सीटें जाती नजर आ रही हैं.

सी-वोटर सर्वे के हिसाब से जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 40-48 सीटें, बीजेपी को 27-32 सीटें, पीडीपी को 6-12 सीटें और अन्य को 6-11 सीटें मिल सकती हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement