scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: LOC पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने फायरिंग कर भगाया

अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों ने केजी सेक्टर के बलोनी इलाके के पास शुक्रवार रात करीब 9 बजकर 10 मिनट पर ड्रोन को देखा और उस पर फायरिंग की. उसके बाद ड्रोन वापस पाक एरिया में लौट गया.

Advertisement
X
नियंत्रण रेखा के पास दिखा ड्रोन (फाइल फोटो)
नियंत्रण रेखा के पास दिखा ड्रोन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुक्रवार की रात दिखा LOC पर ड्रोन
  • सेना के जवानों ने की ड्रोन पर फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को एलओसी के पास पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि देखी गई. जिसके बाद सेना के जवानों ने कई राउंड फायरिंग की. आधिकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों ने पुंछ के केजी सेक्टर के बलोनी इलाके के पास शुक्रवार रात करीब 9 बजकर 10 मिनट पर ड्रोन को देखा. सीमा पार से आए ड्रोन को देखते ही सेना के जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी. हालांकि ड्रोन को गोली नहीं लगी, लेकिन यह वापस पाकिस्तान क्षेत्र में लौट गया. पुंछ जिले के मेंढर में केजी सेक्टर में अचानक ड्रोन दिखाई देने के बाद सुरक्षाबल अलर्ट हो गए. इसके बाद सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की. 

इससे पहले मई महीने में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने अरनिया सेक्टर में ड्रोन देखा था, जिसके बाद जवानों ने फायरिंग शुरू की. आठ राउंड की फायरिंग के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान एरिया में चला गया. हालांकि इसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था, लेकिन उन्हें कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी. 
इससे पहले कई बार इस इलाके में पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन देखे गए. हालांकि बीएसएफ के जवान उन पर जैसे ही फायरिंग करते, वो वापस लौट जाते. जम्मू में संदिग्ध ड्रोन दिखने की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को और चौकन्ना कर दिया है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement