scorecardresearch
 

J-K: बारामूला में कोर्ट परिसर के अंदर धमाका, एक पुलिसकर्मी घायल

पुलिस के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 1 बजकर 5 मिनट पर बारामूला कोर्ट कॉम्प्लेक्स के मालखाना में गलती से ग्रेनेड फट गया. घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है.

Advertisement
X
बारामूला में कोर्ट के अंदर धमाका (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बारामूला में कोर्ट के अंदर धमाका (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला में कोर्ट परिसर के अंदर विस्फोट का मामला सामने आया है. पुलिस के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 1 बजकर 5 मिनट पर बारामूला कोर्ट कॉम्प्लेक्स के मालखाना में गलती से ग्रेनेड फट गया. घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक, स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने आम जनता से गुजारिश की है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. इस घटना के अलावा जम्मू-कश्मीर कुछ और भी परेशान करने वाली खबरें सामने आई हैं. 

Advertisement

टारगेट पर गैर-कश्मीरी नागरिक

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीर नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. आज एक बार फिर से गैर-कश्मीरी नागरिक पर हमले की खबर मिली है. बटागुंड त्राल में हुई गोलीबारी में एक शख्स के घायल होने की खबर है. उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि कश्मीर के अंदर एक हफ्ते में इस तरह का तीसरा हमला है. पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

जम्मू-कश्मीर में संगठित आतंकवाद कम होने के बाद टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. पिछले साल भी आतंकियों ने अलग-अलग इलाकों में गैर-कश्मीरियों की चुन-चुन कर हत्या की थी. अनंतनाग, पुलवामा और पुंछ में टारगेट किलिंग की कई घटनाएं सामने आई थीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में टनल वर्कर्स पर अंधाधुंध फायरिंग, घायलों की इलाज जारी

इससे पहले भी हुई हैं हत्याएं

इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों को AK राइफल से गोली मार दी थी. अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल और रोहित की इस हमले में मौत हो गई थी. इससे पहले फरवरी 2023 की सुबह आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी. वहीं, मई 2023 में आतंकियों ने अनंतनाग के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement