बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा से विधायक देवेंद्र सिंह राणा का एक लंबी बीमारी के बाद फरीदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे बीजेपी के प्रमुख चेहरों में से एक थे और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए समर्पित सेवाओं के लिए पहचाने जाते थे. उनके निधन से पार्टी और उनके समर्थकों में शोक की लहर है.
देवेंद्र सिंह राणा, केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह के भाई थे. अपने भाई के निधन की खबर सुनकर वह उनके घर पहुंचे. उनके परिवार से मुलाकात की. अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति समर्पित सेवा और पार्टी के आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाने वाले देंवेंद्र सिंह राणा जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के एक प्रमुख नेता थे.
अंतिम संस्कार पर अपडेट का इंतजार
सिटिंग विधायक देंवेंद्र सिंह राणा के निधन से बीजेपी और उनके समर्थक सदमे में हैं. पार्टी के सदस्यों और नेताओं ने क्षेत्र के लिए उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए गहरी संवेदना जताई है.
एलजी मनोज सिन्हा ने जताया दुख
जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने भी अपने शोक संदेश में देवेंद्र सिंह राणा को एक देशभक्त और सम्मानित नेता के रूप में याद किया. उन्होंने कहा, "देवेंद्र सिंह राणा जी के निधन से हमने एक प्रिय नेता खो दिया है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध थे."
अमिताभ मट्टू ने देवेंद्र राणा को किया याद
वहीं, पूर्व जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति अमिताभ मट्टू ने भी देंवेंद्र राणा के निधन पर शोक जताया है. मट्टू ने कहा कि देवेंद्र राणा एक समय में उमर अब्दुल्ला के करीबी थे,. उन्होंने नगरोटा सीट जीती और राज्य की जनता की सेवा का उनका प्रण अटूट था.