scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: नकवी बोले- आतंकवाद से राष्ट्रवाद को कुचला नहीं जा सकता, राकेश सिन्हा ने भी साधा निशाना

जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेताओं की आतंकियों द्वारा की गई हत्या के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजतक से बातचीत में कहा कि आतंकवाद से राष्ट्रवाद को कुचला नहीं जा सकता और अराजकता और उद्दंडता से अमन को कभी खत्म नहीं किया जा सकता.

Advertisement
X
मुख्तार अब्बास नकवी.(File)
मुख्तार अब्बास नकवी.(File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश सिन्हा ने मुफ्ती और अबदुल्ला परिवार पर साधा निशाना
  • आतंकवाद से राष्ट्रवाद को कुचला नहीं जा सकता: नकवी
  • बीजेपी नेताओं की हत्या पर भड़की बीजेपी

जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेताओं की आतंकियों द्वारा की गई हत्या के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजतक से बातचीत में कहा कि आतंकवाद से राष्ट्रवाद को कुचला नहीं जा सकता और अराजकता और उद्दंडता से अमन को कभी खत्म नहीं किया जा सकता.

Advertisement

नकवी ने आगे कहा कि ये ताकतें कायराना हरकत कर रही हैं जो निश्चित तौर से हताश और निराश हैं. वह निश्चित तौर पर इस बात से निराश हैं कि उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद लोग इनकी बातों को सुनने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी समाज के सभी सोच के साथ मिलकर के काम कर रही है. इसे रोकने के लिए ये ताकतें घाटी में भय और दहशत का माहौल पैदा कर रही हैं. इसमें वह सफल नहीं होंगे.

नकवी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि यह बिल्कुल सच है कि सीमापार से आतंक की फैक्ट्री चल रही है, जहां से हर दिन आतंकवादियों का उत्पादन होता है. कहीं ना कहीं पूरी दुनिया में अशांति हो, पूरी दुनिया में अमन और चैन को नुकसान पहुंचे, उसकी कोशिश हो रही है. इसमें वह सफल नहीं होंगे हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियां और सरकार जहां समय-समय पर सुरक्षा की जरूरत होती है वह करती है उससे भी महत्वपूर्ण है जुनून और जज्बा इन आतंकवादियों से लड़ने का तो जो जज्बा है वह कभी खत्म नहीं होगा.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में ये दो परिवार आतंकी आमंत्रित करने का काम कर रहे हैं. सिन्हा ने कहा कि देश के भीतर राजनीतिक ताकत जो बाहरी आतंकवादियों को आमंत्रित कर उनके मनोबल को बढ़ा रही है. हम उसका मुकाबला करेंगे. यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई यह काम कर रही है. उससे भी महत्वपूर्ण यह है कि जब अब्दुल्ला परिवार कहता है कि हम चीन से मदद लेंगे,जब मुफ्ती परिवार यह कहता है कि हम तिरंगे झंडे को हाथ नहीं लगाएंगे, तो वह किसको आमंत्रित कर रहे हैं किसके लिए हार-माला लेकर के खड़े हैं?

दोनों परिवारों पर अपना हमला जारी रखते हुए राकेश सिन्हा ने आगे कहा कि वास्तव में आतंकवादियों को आमंत्रित करने का काम यह दो परिवार कर रहे हैं. अपने आप को बचाने के लिए आतंकवादियों का सहारा ले रहे हैं. ऐसी राजनीति करने वालों को जनता परास्त करेगी. सेना आतंकवादियों से निपटेगी और जनता उनसे निपटेगी जो राजनेता इन आतंकवादियों को समर्थन देते हैं.

देखें-आजतक LIVE TV

पड़ोसी मुल्क पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने कहा कि पूरी दुनिया की सफलता का पैरामीटर अलग और पाकिस्तान की सफलता का मापदंड अलग है. आतंकवादी घटना को करना यह पाकिस्तान की सफलता का बड़ा मापदंड है. इसी गर्व को दुनिया को दिखाने के लिए पाकिस्तान के मंत्री ने इस बात का दावा किया कि पुलवामा हमला उनके द्वारा किया गया. सुनियोजित हमला है, यह उनका कायरता और बर्बरता पूर्ण हमला है. पाकिस्तान की जमीन से जिस तरीके से इस हमले को अंजाम दिया गया वह दिखाता है कि पाकिस्तान इस पूरे दक्षिण पूर्व एशिया की शांति के लिए खतरा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के बाद जो परिस्थितियां बदली हैं लोकतंत्र लोगों के दरवाजे पर पहुंचा है. इस पर सवाल खड़ा करने और भारत के संविधान के तहत सत्ता को हटाने के लिए बाहर की ताकतों की मदद से कश्मीर के अंदर की कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसा कर रही हैं.

सिन्हा ने आगे कहा कि कश्मीर के अंदर की जो राजनीतिक ताकत कल चीन की मदद से काम करने और तिरंगा झंडा न उठाने की बात कह रही थी यानी इनका सीधा स्पष्ट विदेशी ताकतों से संबंध है. कश्मीर के वातावरण को बिगाड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है. उन्हें वही व्यवस्था चाहिए जिसमें लोकतंत्र कुछ परिवारों का बंदी बन करके रहे, आम जनता हाशिए पर रहे, इन हत्याओं से न सरकार झुकने वाली है, न समाज झुकने वाला है. इसी आत्मविश्वास के साथ हम इस ताकत को परास्त करेंगे सेना और जनता इन लोगों को पूरी तरीके से खत्म करेगी.

 

Advertisement
Advertisement