scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर में सीट शेयरिंग से क्यों नाराज हैं कांग्रेस नेता?

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के एक वर्ग का कहना है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को अधिक सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस के कई नेता जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस को कई हिंदू बहुल सीटें मिलने से भी नाराज बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस बीच खबर है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के कुछ नेता खुश नहीं हैं. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के एक वर्ग का कहना है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को अधिक सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस के कई नेता जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस को कई हिंदू बहुल सीटें मिलने से भी नाराज बताए जा रहे हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. दोनों पार्टियां 85 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगी. इसके तहत फारूख अब्दुल्ला की नेशनल कान्फ्रेंस 51 सीटों पर तो कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं सीपीआई (एम) और पैंथर्स के खाते में एक-एक सीट देने पर सहमति बनी है.

गठंबधन की घोषणा करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सीटों के बंटवारे के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत पूरी हो गई है. 90 में से, एनसी 51 सीटों पर और कांग्रेस 32 पर चुनाव लड़ेगी और यह सहमति बनी है कि 5 सीटें फ्रेंडली फाइट के लिए छोड़ी गई हैं. एक सीट सीपीआई (एम) और एक पैंथर्स पार्टी के लिए रखी गई है.

Advertisement

बता दें कि जम्मू-कश्मीर 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. 370 खत्म कर दिये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित क्षेत्र बना दिया गया था. इसके बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव तीन फेजों में होंगे. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. वहीं 4 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement