जम्मू और कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए आज मतदान होंगे. इस चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिनमें तीन जिले जम्मू डिवीजन में हैं और तीन जिले घाटी के शामिल हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी जम्मू-कश्मीर प्रमुख रविंदर रैना शामिल हैं.
दूसरे चरण के चुनाव में करीब 2.5 मिलियन मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए 3,502 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं जिनमें से 1,056 शहरी और 2,446 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर चुनाव: पहले चरण के लिए प्रचार का आखिरी दिन, सभी दलों ने झोंकी ताकत, देखें
मतदाताओं की सुविधाएं और पारदर्शिता
दूसरे चरण में कई प्रमुख उम्मीदवार हैं. उमर अब्दुल्ला, जो चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे - गंदरबल और बडगाम सीट से मैदान में हैं. जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा सेंट्रल शांटेंग से चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 2014 में यह सीट जीती थी. चुनाव आयोग ने ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा दी है. इनके अलावा, 157 स्पेशल वोटिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं.
इंजीनियर राशिद के परफोर्मेंस को दोहराने की कोशिश
दूसरे चरण में एक ऐसा चेहरा भी है जो इंजीनियर राशिद की तरह जेल से चुनाव लड़ रहे हैं. अलगाववादी नेता सरजन अहमद वागे उर्फ बरकाती ने बीरवाह और गंदरबल से पर्चा भरा है और वह फिलहाल जेल में हैं.
गंदरबल में उन्होंने उमर अब्दुल्ला के खिलाफ दांव चला है, और इंजीनियर राशिद की तरह नतीजों की उम्मीद कर रहे हैं, जहां उन्होंने उमर अब्दुल्ला को हराया था. इंजीनियर राशिद ने पूर्व सीएम के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी. इससे बरकाती भी उम्मीद कर रहे हैं कि जनता उनके हक में फैसले लेगी.
दूसरे चरण के अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चननपोरा), पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर (खन्यार), अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ), चौधरी जुल्फिकार अली (बुढल) और सैयद मुश्ताक बुखारी (सुरनकोट) शामिल हैं. चौधरी जुल्फिकार अली और सैयद मुश्ताक बुखारी इस बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
पहले चरण का चुनाव
पहले चरण में 61.38 फीसदी मतदान दर्ज किए गए थे. तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को की जाएगी. इस बार, श्रीनगर जिले में 93, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पूंछ जिले में 25, गंदरबल जिले में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.