scorecardresearch
 

'हमारा एजेंडा एक, J-K विधानसभा चुनाव में आप प्रत्याशी न उतारें...', उमर अब्दुल्ला की महबूबा मुफ्ती से अपील

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यह बातें केंद्रीय कश्मीर के गांदरबल जिले में एनसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं, जहां कार्यकर्ता सईम मुस्तफा पार्टी में शामिल हुए. उमर ने कहा कि एनसी ने विधानसभा चुनाव के लिए एक व्यापक घोषणापत्र तैयार किया है जिसे अन्य पार्टियों ने कॉपी किया है.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी पार्टी का घोषणापत्र कॉपी कर लिया है. उन्होंने महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीडीपी से अपील की कि वे जम्मू-कश्मीर के भले के लिए एनसी-कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ अपने प्रत्याशी न उतारें, क्योंकि दोनों पार्टियों का एजेंडा एक जैसा है.

Advertisement

उमर अब्दुल्ला की यह टिप्पणी एक दिन बाद आई जब महबूबा ने कहा कि पीडीपी, कांग्रेस-एनसी गठबंधन को पूरा समर्थन देगी और यदि गठबंधन उनकी पार्टी के एजेंडा को स्वीकार करता है तो चुनाव में सभी सीटों को छोड़ देगी.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यह बातें केंद्रीय कश्मीर के गांदरबल जिले में एनसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं, जहां कार्यकर्ता सईम मुस्तफा पार्टी में शामिल हुए. उमर ने कहा कि एनसी ने विधानसभा चुनाव के लिए एक व्यापक घोषणापत्र तैयार किया है जिसे अन्य पार्टियों ने कॉपी किया है.

उन्होंने कहा, "हमने घोषणापत्र में कुछ भी छोड़ा नहीं है. आज, सभी ने हमारे घोषणापत्र की नकल कर ली है. उन्हें कुछ अंतर रखना चाहिए था."  उमर ने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्ता में आने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था और उन्होंने (पीडीपी) भी कहा कि वे 200 यूनिट देंगे."

Advertisement

"हमने कहा कि हम पहले साल में एक लाख सरकारी नौकरियां देंगे, उन्होंने भी इसे अपने घोषणापत्र में शामिल कर लिया. हमने (सीमा पार LoC) मार्गों को फिर से खोलने की बात की, यह उनके घोषणापत्र में भी है. हमने बातचीत के दरवाजे खुले रखने की बात की और उन्होंने भी यही कहा. मेरे साथियों ने हमारे घोषणापत्र में जो कुछ भी रखा, उन्होंने भी उसे रखा है."

पीडीपी के प्रस्ताव पर, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एनसी और पीडीपी के एजेंडा में ज्यादा अंतर नहीं है. उन्होंने कहा, "उन्होंने (पीडीपी) कहा कि अगर एनसी-कांग्रेस गठबंधन उनके एजेंडा को स्वीकार करता है, तो वे उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. आपने पहले ही हमारे एजेंडा को अपने घोषणापत्र में शामिल कर लिया है और अब हमारे एजेंडा और आपके एजेंडा में ज्यादा अंतर नहीं है, तो ऐसे में आप उम्मीदवार न उतारें और आइए, हम जम्मू-कश्मीर के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें."

अपने भाषण से पहले, एनसी नेताओं ने उमर अब्दुल्ला से विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें गांदरबल से चुनाव लड़ने के लिए नारे लगाए, जो अब्दुल्ला परिवार का गढ़ रहा है. हालांकि, उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, "यह विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद मेरी पहली चुनावी सभा है. यह दक्षिण कश्मीर में पहले चरण में जा रही सीटों में होनी चाहिए थी. यह एक संकेत हो सकता है. मैं किसी से जनादेश छीनने नहीं आया हूं और न ही देने आया हूं, यह निर्णय पार्टी और पार्टी अध्यक्ष पर निर्भर है, लेकिन मैं यह कहूंगा कि हम पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श किए बिना कोई निर्णय नहीं लेंगे," उन्होंने 2014 में पूर्व विधायक शेख इशफाक जब्बार को टिकट देने के फैसले पर खेद व्यक्त किया.

पिछले साल, एनसी ने जब्बार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने हमेशा गांदरबल के लोगों की सेवा करने की कोशिश की है.  उन्होंने कहा "आप लोगों ने मुझे बहुत सम्मान और प्यार दिया. मैं यह नहीं भूल सकता कि आपने मुझे तीन बार संसद में भेजा. आपने मुझे छह साल के लिए विधायक के रूप में सेवा करने दी. अगर मैंने 2014 में आपकी सुनी होती, तो मैं 2018 तक आपका विधायक होता, भले ही विपक्ष में होता. अब केवल भगवान ही जानता है कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन हमें कड़ी मेहनत करनी होगी," उन्होंने कहा.

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान सतर्क रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा, "इन चुनावों में पानी की तरह पैसा बांटा जाएगा. कई एजेंसियां पैसा बांटेंगी लेकिन आपको उन लोगों से सावधान रहना होगा जो हमारी पंक्तियों में शामिल होते हैं लेकिन हमारे खिलाफ काम करते हैं."

Live TV

Advertisement
Advertisement