scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमला, CRPF के बंकर पर फेंका ग्रेनेड

जम्मू कश्मीर में फिर आतंकी हमले की खबर है. जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग के अरवानी में सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड अटैक हुआ. यह ग्रेनेड एक खुली जगह पर गिरा, जिससे किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल इलाके को खाली कराकर छानबीन जारी है.

Advertisement
X
सुरक्षा में तैनात जवान   (FILE)
सुरक्षा में तैनात जवान (FILE)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इलाके को कराया गया खाली
  • सुरक्षा बल तैनात कर की जा रही छानबीन

जम्मू कश्मीर में फिर आतंकी हमले की खबर है. जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग के अरवानी में सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड अटैक हुआ है. यह ग्रेनेड एक खुली जगह पर गिरा, जिससे किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल इलाके को खाली कराकर छानबीन जारी है. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. बता दें कि कल 26 दिसंबर को भी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने नापाक हरकत की थी. यहां एक पोस्ट ऑफिस पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था. इस हमले में पोस्ट ऑफिस पर तैनात दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इससे पहले इधर, शोपियां के चौगाम इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे.

 बता दें कि पिछले कुछ महीनों में घाटी में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं. आम नागरिक से लेकर बाहरी मजदूर तक, कई लोगों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है. लेकिन लगातार हो रहे इन हमलों को देखते हुए सुरक्षाबलों ने अपना नया ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस ऑपरेशन के जरिए अब ओवर ग्राउंट वर्क्स (OGW) को पकड़ने का प्रयास है. ये वो लोग हैं जो आतंकियों को हर इनपुट पहुंचाते हैं.

Advertisement

मुठभेड़ में मारे गए थे दो आतंकवादी

शोपियां के चौगाम इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे. आधिकारिक सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक, शोपियां और आचन पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई थी.

जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) ने श्रीनगर में हाल ही में एक नागरिक और पुलिस कर्मी की हत्या में शामिल द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. दोनों टीआरएफ के नाम पर लश्कर के नए हाइब्रिड मॉड्यूल का हिस्सा थे.

Advertisement
Advertisement