जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सेना और पुलिसकर्मियों के ऑपरेशन से घबराए आतंकी अब उन्हें ही निशाना बनाने में लगे हुए हैं. बुधवार को आतंकियों के एक बार फिर श्रीनगर जिले के रैनावारी इलाके में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका. आतंकियों के ग्रेनेड हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गए. आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाए जाने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और उनकी तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
जम्मू कश्मीर के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के रैनावारी इलाके में बुधवार रात को कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका. इस ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
सेना और पुलिस की कार्रवाई से घबराए हुए हैं आतंकी
दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना (Indian Army) दोनों ने आतंकियों के खिलाफ पिछले कुछ महीनों से आतंक विरोधी अभियान छेड़ा हुआ है. इस वजह से आतंकियों के अंदर बौखलाहट देखने को मिल रही है. आतंकी अब छिपकर वार करने लगे हैं.
हाल के दिनों में आतंकियों ने पुलिस वाहनों पर ग्रेनेड फेंकना शुरू कर दिया है. इसके अलावा, सुरक्षाबलों के काफिले पर गोलीबारी की घटना भी देखने को मिली है. हालांकि, भारतीय सेना के जवान और पुलिस बल आतंकियों की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.