scorecardresearch
 

उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे... तो इल्तिजा मुफ्ती ने ऐसे कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के दौरे पर सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया, और उमर अब्दुल्ला ने उनकी काफी तारीफ की, लेकिन पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने पुराने आलोचनात्मक एक्स पोस्ट के जरिए उनपर तंज किया. उमर अब्दुल्ला ने पहले पीएम की रैली के लिए भीड़ इकट्ठा करने के प्रयासों की आलोचना की थी.

Advertisement
X
इल्तिजा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला
इल्तिजा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सोनमर्ग टनल (Z-Morh Tunnel) का उद्घाटन किया. पीएम ने एक सभा को भी संबोधित किया, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे थे. उनका स्वागत बड़ी ही गर्मजोशी से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया. इस दौरान उन्होंने पीएम के काम की तारीफ भी की. अब पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ति ने उनके एक पुराने एक्स पोस्ट को शेयर कर उनपर तंज किया है, जिसमें वह पीएम की रैली को लेकर आलोचना कर रहे हैं.

Advertisement

इल्तिजा मुफ्ती पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं, और विधायकी का चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने उमर अब्दुल्ला की बदली भावना को लेकर तंज किया और एक्स पोस्ट में लिखा, "सारे जमाने पे, मौसम सुहाने पे; इस दिल दिवाने पे विरानी से थी छाई; आप आए, बहार आई."

यह भी पढ़ें: 'मैं एक बड़ी सौगात लेकर सेवक के रूप में आया हूं...', कश्मीर के सोनमर्ग में टनल उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी

उमर अब्दुल्ला ने जब पीएम की तारीफ की

दरअसल, आज जब प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में सोनमर्ग टनल के उद्घाटन समारोह के लिए पहुंचे तो सीएम उमर अब्दुल्ला ने मंच पर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "आप (पीएम मोदी) आज यहां आए और आपने देखा कि किस तरह मौसम ने भी आपका भी समर्थन किया. आसमान में एक भी बादल नहीं है. बाहर सर्दी है लेकिन हमारे में दिल में गर्मजोशी की कोई कमी नहीं है."

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने जब पीएम मोदी की आलोचना की

हालांकि, उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने से पहले और पीएम मोदी के आलोचक भी रहे हैं. पीएम मार्च 2024 में श्रीनगर 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' प्रोग्राम के लिए पहुंचे थे. इससे एक दिन पहले उमर अब्दुल्ला ने अपने एक्स पोस्ट में उनके इस प्रोग्राम की आलोचना की थी और मीडिया के बारे में कहा था, "कल (7 मार्च 2024 को) गोदी मीडिया एजेंसियां श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए एकत्रित हुई “ऐतिहासिक भीड़” के बारे में बात करेंगी, लेकिन वे यह बताना भूल जाएंगे कि वहां मौजूद लगभग कोई भी शख्स अपनी मर्जी से नहीं आ रहा है."

उमर अब्दुल्ला ने जब जम्मू कश्मीर शासन को 'तानाशाह' कहा

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में एलजी के शासन को "तानाशाही" बताया था और कहा था, "तानाशाह जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रधानमंत्री को भीड़ देने के लिए हरसंभव कोशिश किए हैं, क्योंकि बीजेपी प्रशासन के बिना जम्मू-कश्मीर में कुछ भी नहीं कर सकती. हजारों की संख्या में कर्मचारियों, पुरुष और महिला दोनों को कड़ाके की ठंड में सुबह 4:30 से 5:30 बजे के बीच बस से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए इकट्ठा होने के लिए कहा जा रहा है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Z-Morh टनल के उद्घाटन के मौके पर उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, देखें क्या बोले J&K CM?

उमर अब्दुल्ला ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था जिसमें कथित रूप से पीएम की रैली के लिए 7000 लोगों को इकट्ठा करने के निर्देश जारी किए गए थे. अपने पोस्ट में उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा था. "मेरे पास डिपार्टमेंट्स के डिटेल्स, एड्रेस और मोबाइल नंबरों के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन डिटेल्स हैं, जिसका कथित रूप से उन्हें स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement