दो चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें टी-20 विश्वकप में 24 अक्टूबर को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. इस मुकाबले का जहां क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है वहीं, जम्मू कश्मीर के ताजा हालात को देखते हुए भारत में सियासत भी जोर पकड़ने लगी है.
कई नेताओं ने मैच रद्द करने की मांग की है. इन सबके बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जम्मू कश्मीर प्रभारी राम माधव से भी केंद्र शासित प्रदेश के हालात और क्रिकेट को लेकर आजतक ने बात की. राम माधव ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच रद्द करने के सवाल पर कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा.
राम माधव ने कहा कि ये फैसला खेल से जुड़े लोग ही करेंगे कि क्या करना है. उन्होंने जम्मू कश्मीर में हो रही टार्गेट किलिंग को लेकर कहा कि डर का माहौल बनाने के लिए कमजोर लोगों को टार्गेट किया जा रहा है. राम माधव ने कहा कि टार्गेट किलिंग पहले भी होती थी लेकिन उस वक्त बड़े लोगों को, सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाता था. अब सुरक्षा के बंदोबस्त मजबूत हैं, इसलिए कमजोर लोगों को, मासूम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.
राम माधव ने कहा कि जो परिवर्तन जम्मू कश्मीर में आए हैं उसी से बौखला करके ऐसे हमले किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. मासूमों को मारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने ये नया तरीका निकाला है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हौसले बढ़े हैं. राम माधव ने साथ ही ये भी कहा है कि हमारे सुरक्षा बल ऐसे हमलों का जवाब देने के लिए सक्षम हैं.