जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ हुई. इंडियन आर्मी, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अब तक लश्कर-ए-तैयबा के 5 स्थानीय आतंकवादी ढेर हो चुके हैं. सुरक्षा बलों ने उस घर को विस्फोट करके उड़ा दिया, जिसमें आतंकियों ने पनाह ले रखी थी. तलाशी अभियान जारी है, सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है. कुछ और आतंकियों के घिरे होने की संभावना है.
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि मुठभेड़ कुलगाम के दमहाल हांजी पोरा इलाके में गुरुवार को शुरू हुई थी. यहां सुरक्षा बलों ने कल से ही कुछ आतंकियों को घेर रखा था. दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही थी.इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की टीमों ने एक संयुक्त अभियान चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सेना की तरफ से भी फायरिंग गई.
आतंकी जिस घर में छिपे थे उसे सुरक्षा बलों ने विस्फोट करके उड़ाया
आज सुरक्षा बलों ने उस घर को विस्फोट करके उड़ा दिया, जिसमें आतंकी छिपे हुए थे. तीन आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुलगाम के समनो नेहामा गांव में दो घरों में 4 से 5 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका थी. तीन को ढेर किया जा चुका है. बाकी आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बल सर्च अभियान चला रहे हैं.बता दें कि बुधवार को ही नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम किया था.
उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने 15 नवंबर को दो घुसपैठियों को किया ढेर
कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. आतंकवादी खराब मौसम का फायदा उठाकर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सेना के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रहने वाले लॉन्च कमांडर बशीर अहमद मलिक और अहमद गनी शेख के रूप में की हुई है. बशीर ने सीमा पार से अनगिनत आतंकवादियों की घुसपैठ भारतीय क्षेत्र में कराई है. इनके पास से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए.