जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए घातक आतंकवादी हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ सोमवार को एक हाई लेवल सेक्योरिटी रिव्यू मीटिंग की.
उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "जम्मू-कश्मीर पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमले में शामिल लोगों और उन्हें सहायता देने वाले लोगों को दंडित किया जाएगा."
इस पोस्ट को उपराज्यपाल के ऑफिस ने अपने ऑफिसियल हैंडल पर बैठक की दो तस्वीरों के साथ शेयर किया.
बता दें कि रविवार शाम को रियासी के पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास आतंकवादियों ने 53 सीटों वाली बस पर गोलीबारी की, जिसमें नौ लोग मारे गए और 41 घायल हो गए. यह बस शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी. इस घटना की वजह से बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गई.