scorecardresearch
 

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में पांच लोकेशन पर की छापेमारी

जम्मू कश्मीर के रियासी में 9 जून को आतंकियों ने एक बस पर हमला किया था. हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी, जिसमें एक बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी. हमले की जांच 15 जून को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ली थी. एजेंसी ने रविवार को इस संबंध में राजौरी में छापेमारी की.

Advertisement
X
रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का एक्शन
रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का एक्शन

रियासी आतंकवादी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में छापेमारी की है. एनआईए ने मामले की जांच 15 जून को अपने हाथ में ली थी. इसी मामले की जांच के दरमियान एजेंसी ने हाइब्रिड आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स से जुड़े पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया.

Advertisement

इसी महीने की शुरुआत में 9 जून को रियासी जिले के पौनी इलाके में एक बस पर आतंकियों ने हमला किया था. बस शिव खोरी से कटरा जा रही थी, जब आतंकियों ने गोलीबारी की थी. हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी, जिसमें एक बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: रियासी टेरर अटैक में पुलिस को मिली पहली कामयाबी, आतंकियों का मददगार गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी ने स्थानों का किया था खुलासा

गृह मंत्रालय के आदेश पर बस पर हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए ने शुरू की थी. गिरफ्तार आरोपी हाकम खान उर्फ ​​हाकिन दीन ने इन स्थानों की ओर इशारा किया था. एनआईए की जांच के मुताबिक, हाकम ने आतंकियों को सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन उपलब्ध कराया था.

मामले में एनआईए जांच के हिस्से के रूप में की गई तलाशी में आतंकवादियों और ओजीडब्ल्यू के बीच संबंधों को दर्शाने वाली कई चीजें जब्त की गईं. एनआईए ने आतंकी साजिश का खुलासा करने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

6000 रुपये के बदले आतंकियों को किया सपोर्ट

स्थानीय अधिकारियों की जांच में पता चला था कि हाकिन दीन ने न सिर्फ आतंकियों को शरण दी थी, बल्कि उनकी गतिविधियों में भी मदद की थी. जांच के दौरान पूछताछ में उसने बताया कि तीन आतंकवादी उसके घर पर ठहरे हुए थे. उसने बताया कि आतंकवादियों ने उसे 6,000 रुपये दिए थे, जो उससे बरामद कर लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी रियासी अटैक की जांच, यहां आतंकी हमले में गई थी 9 लोगों की जान

गृह मंत्री ने की थी रिव्यू मीटिंग

जम्मू कश्मीर में जून में महीने में एक के बाद एक कई आतंकी हमले दर्ज किए गए. इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने रिव्यू मीटिंग भी की थी. पीएम मोदी ने हमलों को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. हमलों के संबंध में गृह मंत्री और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने हालात का जायजा भी लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement