scorecardresearch
 

J-K: एयरफोर्स के काफिले पर हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकियों ने ही रियासी में बस पर किया था अटैक!

जम्मू कश्मीर के रियासी में ये हमला नौ जून की शाम करीब 6:15 बजे के आसपास हुआ था. घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर फायरिंग की, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी. बस पर हमले करने वाले आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे हुए थे.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकी हमला
जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकी हमला

जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करने वाले आतंकियों में से तीन पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान की गई है. ये तीन पाकिस्तानी आतंकी उसी समूह का हिस्सा था, जिन्होंने चार मई को सुरनकोट में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला किया था.

Advertisement

इन आतंकियों के नाम अबू हमजा, अदून और फौजी हैं. इन तीनों आतंकियों ने जंगल में ही ट्रेनिंग ली थी. इन्होंने यूएस-मेड एम4 कार्बाइन का इस्तेमाल किया और कई दिनों तक गुफाओं में रहे. सूत्रों का कहना है कि भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए हमले के बाद ये आतंकी जंगलों में ही घूमते रहे. ये आतंकी इसी क्षेत्र में लंबे समय से एक्टिव थे. 

बता दें कि जम्मू कश्मीर के रियासी में ये हमला नौ जून की शाम तकरीबन 6:15 बजे के आसपास हुआ था. घात लगाकर बैठे आतंकियों ने बस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी. बस पर हमले करने वाले आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे हुए थे.

लश्कर से जुड़े आतंकी समूह TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. ये आतंकी पिछले एक महीने में राजौरी और पुंछ में कई हमले कर चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि इस हमले में दो से तीन आतंकी शामिल थे. रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तानी थे. ये आतंकियों का वही ग्रुप है, जो पीर पंजाल के दक्षिण में पिछले दो सालों से सक्रिय है.

Advertisement

चश्मदीदों का आंखों देखा हाल

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बस में सवार एक पीड़ित ने बताया कि बस पर 25 से 30 गोलियां चलीं और बस खाई में गिर गई. जबकि दूसरे पीड़ित ने बताया कि उसने लाल मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलियां चलाते देखा. तेरयथ अस्पताल में भर्ती बनारस के एक घायल तीर्थयात्री ने कहा कि हमें शाम 4 बजे निकलना था, लेकिन बस शाम 5.30 बजे निकली और अचानक गोलीबारी होने लगी.

जिला अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के संतोष कुमार ने बताया कि मैं बस चालक के बगल में बैठा था और एक गाड़ी घने जंगलों से नीचे की ओर आ रही था, तभी मैंने देखा कि अपने चेहरे और सिर को काले कपड़े से ढके एक व्यक्ति ने बस के सामने आकर अंधाधुंध गोलीबारी की.

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में ड्राइवर घायल हो गया और बस खाई में जा गिरी. उन्होंने कहा कि आतंकवादी बहुत देर तक बस पर गोलियां बरसाते रहे. पीडि़त ने बताया कि हम खाई में असहाय पड़े थे, उसके बाद कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंचे और हमारी मदद की. बाद में कुछ पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement