scorecardresearch
 

कश्मीरः सोपोर में सुरक्षाबलों पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, इस आतंकी संगठन से है कनेक्शन

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से घबराए आतंकवादी अब उन्हें ही निशाना बना रहे हैं. पिछले दिनों कश्मीर से एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में एक बुर्के वाली महिला सुरक्षाबलों के बंकर पर पेट्रोल बम फेंकती हुई नजर आ रही थी.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों के बंकर पर हमला करते हुए इस महिला का वीडियो CCTV  में कैद हो गया था.
सुरक्षाबलों के बंकर पर हमला करते हुए इस महिला का वीडियो CCTV में कैद हो गया था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 मार्च को हुआ था सुरक्षाबलों के बंकर पर हमला
  • बुर्के वाली महिला ने फेंका था बंकर पर पेट्रोल बम

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सोपोर में सुरक्षाबलों के एक बंकर (security bunker) पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कश्मीर जोन के आईजीपी विजय कुमार ने बताया महिला की पहचान उत्तरी कश्मीर के बारामूला इलाके की हसीना अख्तर (Hasina Akhtar) के रूप में हुई है. वह आतंकी संगठन लश्कर- ए- तैयबा (LeT) की ओजीडब्ल्यू (Under Ground Worker) है. 

Advertisement

आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि महिला के खिलाफ पहले से ही UAPA के तहत तीन मामले दर्ज हैं, बम फेंकने के
वारदात से पहले वह जमानत पर रिहा हुई थी.

29 मार्च को हुआ था सुरक्षाबलों के बंकर पर हमला
बता दें कि बीते मंगलवार यानि 29 मार्च की शाम सोपोर में सुरक्षा बंकर पर पेट्रोल बम से हमला हुआ था. इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी. सीसीटीवी की तस्वीरों में एक बुर्के वाली महिला सुरक्षा बलों के बंकर पर पेट्रोल बम फेंकते हुए नजर आई थी. हालांकि राहत की बात यह थी कि इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ था. इस हमले के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाशी के लिए अभियान चलाया था. जिसमें उन्हें सफलता मिली है

Advertisement

महिलाओं के जरिए आतंकी दे रहे हैं नापाक मंसूबों को अंजाम
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने बताया कि, “हम कुछ समय से आतंकवादी समूह द्वारा महिलाओं को काम देते हुए देख रहे हैं. पिछले साल, दो बुर्का पहने महिलाओं ने नौगाम में श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता के आवासीय सुरक्षाकर्मी पर हमले में आतंकवादियों की सहायता की थी जिसमें हमने एक पुलिसकर्मी को खो दिया था.”


 

Advertisement
Advertisement