scorecardresearch
 

यूपी: BJP विधायक का दर्द, 'अस्पताल में भर्ती पत्नी का हाल कैसा है ये भी मालूम नहीं'

जसराना से भाजपा विधायक पप्पू लोधी के अनुसार 'एक अस्पताल में उनकी पत्नी को करीब 3 घंटे तक जमीन पर ही लिटाये रखा गया. जिलाधिकारी के कहने पर मुश्किल से उनको एक बेड उपलब्ध हो पाया.'

Advertisement
X
BJP MLA पप्पू लोधी
BJP MLA पप्पू लोधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जसराना से भाजपा विधायक हैं रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी
  • पत्नी को इलाज न मिल पाने से हैं दुखी
  • कहा- अस्पताल में पत्नी की हालत के बारे में पता नहीं

यूपी के फिरोजाबाद जनपद के जसराना के विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनके साथ ही उनकी पत्नी संध्या लोधी भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं थीं, पहले तो इनको फिरोजाबाद के आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती किया गया था.

Advertisement

विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी को उनकी तबियत ठीक होने के कारण शनिवार को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई. लेकिन उनकी पत्नी की तबियत खराब होने पर उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के लिए 7 मई को ही रेफर कर दिया गया था. जहां पप्पू लोधी के अनुसार उनकी पत्नी को करीब 3 घंटे तक जमीन पर ही लिटाये रखा गया. जिलाधिकारी के कहने पर मुश्किल ही उनको एक बेड उपलब्ध हो पाया. विधायक के अनुसार अभी भी उनकी पत्नी की हालत कैसी है उन्हें नहीं बताया जा रहा है.

भाजपा विधायक की मानें तो एसएन मेडिकल कॉलेज में अच्छी तरह से इलाज नहीं मिल पा रहा है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि जब विधायक की पत्नी को ही जमीन पर लेटना पड़ा और उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता का क्या हाल होगा. भाजपा विधायक ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी की कैसी हालत है ये भी उन्हें नहीं बताया जा रहा है. न ही उन्हें खाना दिया जा रहा है ना पानी दिया जा रहा है, अधिकारी और डॉक्टर कुछ भी नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की तरह ही यूपी भी कोरोना की चपेट में आ गया है. सबसे ज्यादा खराब हालत लखनऊ, कानपुर जैसे बड़े शहरों की है, यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26847 नए मामले दर्ज किए गए. लखनऊ में सबसे ज्यादा 2,179 नए मामले सामने दर्ज किए गए. इस समय यूपी में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 245736 से अधिक हो गई है. अगर कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो बीते 24 घंटे में सूबे में कोरोना के चलते 298 मरीजों की जान चली गई है.

 

Advertisement
Advertisement