scorecardresearch
 

बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश कर रहा था युवक, BSF की गोलीबारी में मौके पर ढेर

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में पशुओं की की तस्करी कर रहा एक युवक मारा गया है. बीएसएफ और पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है. स्थानीय पुलिस ने साफ किया है कि आरोपी तस्कर था और पशुओं को लेकर जा रहा था. बीएसएफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हमला कर दिया था.

Advertisement
X
बीएसएफ की फायरिंग में युवक की मौत
बीएसएफ की फायरिंग में युवक की मौत

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पशुओं का तस्कर मुठभेड़ में ढेर हो गया है. ये तस्कर पशुओं को बांग्लादेश जा रहा था. ड्यूटी पर तैनात जवानों ने रोकने की कोशिश की तो उसने हमला कर दिया और जवानों के हथियार भी छीनने की कोशिश की. बाद में बीएसएफ की फायरिंग में युवक ढेर हो गया.

Advertisement

घटना कूचबिहार के मसीबाड़ी की है. यहां रात में युवक के मारे जाने की खबर आई थी. शुरुआत में कहा गया था कि मरने वाला युवक अपने घर के बगल में शौच के लिए गया था. हालांकि, बाद में स्थानीय पुलिस की तरफ से बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की गई.

कुचलीबाड़ी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआत में पुलिस ने बताया था कि मरने वाले युवक का नाम गौतम बर्मन है और वो फुलकदावरी गांव का रहने वाला था. अपर पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया था कि परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. युवक के सिर में गोली लगी है.  

भाई श्यामल रॉय ने आरोप लगाया था कि बीएसएफ ने युवक को गोली मारी और फिर शव को कंटीले तार के पास एक इलाके में फेंक दिया. हालांकि बीएसएफ ने दावा किया है कि गौ तस्करी के शक में युवक को रोका गया था. उसने जवानों पर ही हमला कर दिया. जिसके बाद मोर्चा संभाला गया.

Advertisement

वहीं, कूच बिहार एसपी सुमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5.45 बजे बीएसएफ की ओर से जानकारी मिली कि अर्जुन बीओपी पर सुबह 12.45 बजे कुछ हरकत नजर आई. ध्यान से देखने पर समझ आया कि एक युवक दो मवेशियों के साथ बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश कर रहा था. जवान ने उसे रुकने के लिए कहा तो आरोपी ने जवान पर ही हमला कर दिया. आरोपी ने बीएसएफ जवान के हथियारों को छीनने का भी प्रयास किया, उसके बाद जवान ने गोली चलाई और तस्कर को ढेर कर दिया.

(इनपुट - प्रवीर कुंडू)
 

 

Advertisement
Advertisement