scorecardresearch
 

'मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे...', सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े सभापति, जानिए पूरा वाकया

शुक्रवार को पूरा सदन हंस पड़ा. मामला यह था कि समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने जैसे ही कहा कि 'मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं... राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ इसे सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े.

Advertisement
X
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ और सपा सांसद जया बच्चन
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ और सपा सांसद जया बच्चन

बीते कई दिनों से जारी हंगामेदार सत्र शुक्रवार को सदन में ठहाके भी गूंजे. ये ठहाके राज्यसभा में उस दौरान सुनाई दिए जब सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने खुद को जया अमिताभ बच्चन कहा. दरअसल, अभी हाल ही में उन्होंने अपना नाम जया अमिताभ बच्चन कहकर पुकारे जाने पर आपत्ति जताई थी, लेकिन शुक्रवार को राज्यसभा में जब वह कुछ बोलने के लिए खड़ी हुईं तो अपना यही नाम (जया अमिताभ बच्चन) कहकर सभापति (उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़) को संबोधित किया.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को पूरा सदन हंस पड़ा. मामला यह था कि समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने जैसे ही कहा कि 'मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं... राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ इसे सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े. गौरतलब है कि जया बच्चन ने हाल ही में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश द्वारा जया अमिताभ बच्चन के नाम से पुकारे जाने पर नाराजगी जताई थी.'

'आज आपको लंच मिला...', जया बच्चन ने सभापति से पूछा सवाल

इस हंसी के रुकने के बाद, जया बच्चन ने कहा कि 'मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछना चाहती हूं कि आपको आज लंच ब्रेक मिला. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने न में जवाब दिया. इस पर जया बच्चन ने कहा कि 'नहीं मिला. तभी आज आप बार-बार जयराम रमेशजी का नाम ले रहे हैं. उनका नाम लिए बगैर आपका खाना हजम ही नहीं होता.' इस पर सभापति ने कहा कि 'अब एक चीज बताऊं, लाइटर नोट में बताऊं, मैंने लंच रिसेस में लंच नहीं लिया लेकिन उसके बाद मैंने लंच जयराम रमेशजी के साथ लिया और आज ही लिया. इस पर सदन में    फिर से ठहाके गूंज उठे.'

Advertisement

सभापति ने इसके बाद कहा कि 'ये पहला मौका है शायद कि मैं आपका भी फैन हूं और अमिताभ जी का भी.' इस पर जया बच्चन ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. जया बच्चन ने खड़े होकर कुछ कहा. सभापति ने इस पर कहा कि नहीं, मुझे ऐसा कोई कपल मिला नहीं शायद. जया बच्चन ने कहा कि ओह, तभी मैं कहूं. सभापति ने कहा कि सीरियस इश्यू पर काफी कॉन्सिस्टेंट पर्सन हूं और मेरा अतीत इसे प्रमाणित करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement