केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा की सप्ताह भर चलने वाली पदयात्रा का समर्थन नहीं करेगी. बता दें कि भाजपा मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) की जमीनों को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी के नाम आवंटित किए जाने में कथित घोटाले को उजागर करने के लिए 3 अगस्त से 10 अगस्त तक बेंगलुरु से मैसूरु तक पदयात्रा निकालने जा रही है.
जेडीएस के साथ बीजेपी के व्यवहार से आहत हूं: कुमारस्वामी
एचडी कुमारस्वामी ने इस समय पदयात्रा निकालने की आवश्यकता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, 'बेंगलुरु से मैसूर तक जेडीएस मजबूत है. हमें भाजपा की पदयात्रा का समर्थन क्यों करना चाहिए, जब वे इस बारे में हमें विश्वास में नहीं लेते. चुनाव के दौरान ऐसी राजनीतिक पद यात्राओं के अलग मायने होते हैं. इस पदयात्रा की अभी क्या जरूरत है? मैं बीजेपी की हरकतों और जेडीएस के साथ किए गए व्यवहार से आहत हूं. बीजेपी की इस पदयात्रा का मुखिया कौन है? प्रीतम गौड़ा?'
प्रीतम गौड़ा के साथ मंच शेयर करना नहीं चाहते कुमारस्वामी
जेडीएस नेता ने आगे कहा, 'प्रीतम गौड़ा ने देवेगौड़ा परिवार को खत्म करने की कोशिश की और उन्हें पदयात्रा में आमंत्रित किया गया है. आप मुझे उनके साथ बैठने के लिए बुला रहे हैं. मेरे पास इन मुद्दों को सहन करने की एक सीमा है. पेन ड्राइव बांटने का कारण कौन था? जिन लोगों ने हमारे परिवार को जहर देने की कोशिश की, उन्हें हमारे साथ बैठाया गया और फिर भी बीजेपी हमसे समर्थन मांगती है? क्या बीजेपी को नहीं पता कि हासन में क्या हुआ है और इसके पीछे कौन है.'
पदयात्रा से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों की मदद जरूरी: कुमारस्वामी
एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. ऐसी स्थिति में इस तरह की राजनीतिक पदयात्रा निकालने से आम लोग चिढ़ेंगे. अगर हम ऐसी रैलियां करेंगे तो लोग हमारी आलोचना करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'जब ज्यादातर उत्तरी कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं, तो हमें पदयात्रा निकालने की बजाय उनके बचाव और राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.'
बीजेपी के साथ बनी रही तो खत्म हो जाएगी जेडीएस: कांग्रेस
एचडी कुमारस्वामी के बीजेपी की पदयात्रा का बहिष्कार करने के फैसले पर कर्नाटक के परिवहन मंत्री और कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी ने कहा, जेडीएस को मैसुरु रीजन में बीजेपी के हाथों अपनी जमीन खोने का डर है. अगर जेडीएस लंबे समय तक बीजेपी के साथ बनी रहेगी तो वह खत्म हो जाएगी. यह जेडीएस का अंदरुनी मामला है. मैं एचडी कुमारस्वामी के फैसले का स्वागत करता हूं. बता दें कि कर्नाटक में भाजपा और जेडीएस ने गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ा था और राज्य की 28 में से 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने 17 और जेडीएस ने 2 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में 9 सीटें गई थीं.