scorecardresearch
 

JDS नेता कुमारस्वामी ने उठाया सिद्धारमैया के बेटे की मौत का मुद्दा, सीएम बोले- राकेश का मामला उठाना उनकी मूर्खता

जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी ने 8 साल पहले विदेश में सिद्धारमैया के बेटे की मौत का मामला उठाया. इस बयान पर सिद्धारमैया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राकेश की 8 साल पहले मौत हो गई थी. राकेश का मामला उठाना उनकी मूर्खता है.

Advertisement
X
कुमारस्वामी और सिद्धारमैया (फाइल फोटो)
कुमारस्वामी और सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी ने 8 साल पहले विदेश में सिद्धारमैया के बेटे की मौत का मामला उठाया. साथ ही कहा कि हम ये जानना चाहते हैं कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इसकी जांच के आदेश क्यों नहीं दिए. इस बयान पर सिद्धारमैया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि राकेश की 8 साल पहले मौत हो गई थी. राकेश का मामला उठाना उनकी मूर्खता है. उन्होंने कुमारस्वामी पर राजनीतिक कारणों से राकेश की मौत का मामला उठाने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि राकेश सिद्धारमैया की 2016 में मृत्यु हो गई थी, उस मामले और प्रज्वल के मामले के बीच क्या कनेक्शन है? उनका (कुमारस्वामी का) भतीजा (प्रज्वल) बलात्कारी है.

Advertisement

हाल ही में सिद्धारमैया ने कहा था कि जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना अपने दादा एचडी देवेगौड़ा सहित अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी में देश छोड़कर भाग गए हैं, उनके इस बयान पर निशाना साधते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री का बेटा भी विदेश गया था और एक दुर्घटना का शिकार हो गया. वह किस कार्यक्रम में गया था? क्या उसने सिद्धारमैया की अनुमति ली थी? सिद्धारमैया ने राकेश की मौत की जांच के आदेश क्यों नहीं दिए? इसे क्यों छुपाया गया? क्या सीएम ने उन्हें विदेश भेजा?

कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा कि 2016 में उनकी विदेश यात्रा के दौरान राकेश के साथ कितने लोग थे. कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि प्रज्वल यौन शोषण मामले का इस्तेमाल उनके परिवार को राजनीतिक रूप से "खत्म" करने के लिए किया जा रहा है. कुमारस्वामी ने कहा कि जिन लोगों ने पीड़ितों के चेहरे को धुंधला (ब्लर) किए बिना प्रज्वल के वीडियो प्रसारित किए, उन्होंने अपराध किया है. 

Advertisement

इस मामले में सिद्धारमैया ने कहा कि राकेश की 8 साल पहले मौत हो गई थी. राकेश का मामला उठाना उनकी (कुमारस्वामी) मूर्खता है. राकेश की 8 साल पहले मौत हो गई थी. राकेश का मामला उठाना उनकी मूर्खता है. सीएम ने कुमारस्वामी पर राजनीतिक कारणों से राकेश की मौत का मामला उठाने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि राकेश सिद्धारमैया की 2016 में मृत्यु हो गई थी, उस मामले और प्रज्वल के मामले के बीच क्या कनेक्शन है? लेकिन उनका (कुमारस्वामी का) भतीजा (प्रज्वल) बलात्कारी है. 

बता दें कि मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया के पहले कार्यकाल के दौरान 30 जुलाई 2016 को बेल्जियम में मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण राकेश सिद्धारमैया का निधन हो गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement