लोकसभा से वक्फ बिल पास होने के बाद जेडीयू में बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि वक्फ बिल के लोकसभा से पास होने के साथ ही सेक्युलर और कम्युनल दोनों नंगे हुए हैं.
बलियावी ने कहा, 'इस समय मुस्लिम उबल रहे हैं....इदार ए शरिया का प्रमुख होने के नाते मैंने बिल में बदलाव के लिए कई सुझाव दिए थे लेकिन इन सुझावों पर कोई पहल नहीं की गई. कागज कलम से लेकर सेक्युलर दलों के नेताओं से मुलाकात तक, हमने हरसंभव कोशिश की लेकिन कल रात संसद में सबके सब नंगे हो गए.'
हम लड़ेंगे कानूनी लड़ाई
बलियावी ने कहा, 'ये वाजिब हो गया है कि अब कम्युनल और सेक्युलर में कोई फर्क नहीं हैं. 31 पेज का सुझाव इदार-ए-शरिया ने जेपीसी को भी दिया था. हमने नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को भी दिया था और जेपीसी के सदस्यों को भी दिया था. रात लोकसभा में बिल पेश हो गया है. पूरी बिल की कॉपी सामने नहीं आई है. वॉल पर लिखने से पहले अपने आप को संजीदा बनाइए.'
बलियावी ने आगे कहा, 'हम जल्द ही इदार-ए-शरिया की मीटिंग बुलाएंगे. हमारी लीगल सेल वक्फ बिल के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी. जहां-जहां हाईकोर्ट हैं वहां जहां हमारी लीगल सेल है उनकी जल्द बैठक होगी. हम पूरी ताकत से लड़ेंगे. सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. यह वक्त फेसबुक और व्हाट्सएप पर लिखने का नहीं बल्कि इस बिल के खिलाफ लड़ाई लड़ने का है.'
यह भी पढ़ें: 5 साल से हों मुसलमान, बेटियों का हिस्सा नहीं कर पाएंगे दान... वक्फ में संपत्ति देने के नए नियम समझ लीजिए
आरजेडी का नीतीश कुमार पर निशाना
बलियावी के बयान पर आरजेडी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेडीयू के मुस्लिम नेता ने नीतीश कुमार का सेक्युलर चेहरा उजागर कर दिया. पार्टी नेता एजाज अहमद ने कहा, 'जेडीयू के मुस्लिम नेताओं में वक्फ बिल से बेचैनी है. जेडीयू के मुस्लिम नेता ने नीतीश कुमार का सेक्युलर चेहरा उजागर कर दिया. जेडीयू के मुस्लिम नेताओं में वक्फ बिल से बेचैनी है.
वहीं बलियावी के बयान पर बीजेपी भड़क गई है. बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि वक्फ बिल पास होने के बाद बलियावी जैसे नेताओं की दलाली बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता वक्फ की प्रापर्टी पर अपनी दुकान चलाते हैं.
जेडीयू ने खारिज किया बयान!
बलियावी के बयान पर जेडीयू की प्रतिक्रिया सामने आई है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, 'वक्फ संशोधन बिल का जेडीयू ने समर्थन किया और पार्टी की लाइन संसद में नेताओं ने बता दी गई.इस बिल से महिलाओं और पसमांदा मुसलमानों को फायदा मिलेगा.पार्टी की आधिकारिक लाइन तय है.इसके अलावा कौन क्या बोलता है इससे फर्क नहीं पड़ता.'
वहीं जेडीयू सांसद संजय झा ने वक्फ बिल को लेकर कहा, 'कोई भ्रम नहीं है. कुछ लोग भावना भड़काकर मुसलमानों का वोट लेना चाहते है. बिहार में पसमांदा मुसलमान बहुत है. उनको फायदा होगा इस बिल से. नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए बहुत काम किया है.
यह भी पढ़ें: वक्फ बिल के कानून बन जाने का बिहार-बंगाल चुनावों पर कैसा प्रभाव हो सकता है?