बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद जनता दल यूनाइटेड का अध्यक्ष चुना गया. इस फैसले पर JDU के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक और विचारों के प्रधानमंत्री हैं. मैं बहुत स्पष्ट रूप ये यह आपको कहना चाहता हूं.'
केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार की कद-काठी ऐसी है कि सब पार्टियों से बात कर सकते हैं. 'आजतक' के सवाल पर कि क्या नीतीश कुमार इंडिया अलाएंस में बिना पोर्टफोलियों के चल रहे हैं? इसका जवाब देते हुए केसी त्यागी ने कहा, 'वह मुख्यमंत्री हैं. नीतीश कुमार India alliance के विचारों के संयोजक और विचारों के प्रधानमंत्री है. नीतीश कुमार ने हमेशा सामाजिक न्याय को इतनी प्रखरता दी है.'
राम मंदिर को लेकर दिया ये बयान
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि अगर आमंत्रित किया गया तो पार्टी निश्चित रूप से इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेगी. उन्होंने कहा, 'राम मंदिर का जो मामला है उस दौरान मैं मुलायम सिंह जी के साथ रहा हूं. ये मामला अदालत में विचाराधीन था. जब सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आया तो हम सब ने स्वीकार किया और भगवान राम पर लोहिया जी ने किताब लिखी , लिखा राम , कृष्ण से ज़्यादा क्यों मान्य हुए. हमें न्योता आया तो ज़रूर शामिल होंगे यह पार्टी का एजेंडा नहीं होकर सनातनी एजेंडा है और उसमें बिना भेदभाव के सबको शामिल होना चाहिए.'
बीजेपी के लोग हमारे मित्र
बीजेपी को लेकर उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी के लोग उनके मित्र हैं क्योंकि राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन नहीं होता. केसी त्यागी ने कहा, 'यह उस पार्टी का प्रचार है जो हमारी मित्र थी. राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता. मतभेद और वैचारिक मतभेद होते रहते हैं...'
आपको बता दें कि शुक्रवार को ही दिल्ली में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद नीतीश कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जेडीयू में हुए इस तख्तापलट पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया आई है.
बीजेपी हुई नीतीश पर हमलावर
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'इसमें बड़ी बात क्या है? नीतीश कुमार पहले भी पार्टी अध्यक्षों को बर्खास्त कर चुके हैं...नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं. यह तय है कि वह कुछ दिन और बिहार के सीएम हैं.अब उनके पास एक ही विकल्प है- लालू यादव के सामने आत्मसमर्पण कर दें और तेजस्वी यादव को नया सीएम बनने दें, अन्यथा लालू यादव पार्टियों में फूट डालने और अपनी सरकार बनाने में माहिर हैं.'
वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, 'नीतीश कुमार एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी हैं. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की कोई बात नहीं चल रही है और ना ही इस पर कोई चर्चा नहीं चल रही है.'