संसद के चालू बजट सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में एक सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. बिहार की शिवहर लोकसभा सीट से जनता दल (यूनाइटेड) की सांसद लवली आनंद ने मंगलवार को पंडित नेहरू को भारत रत्न दिए जाने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न की मांग की.
लवली आनंद ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इतिहास पुरुष बताया और भारत रत्न दिए जाने की मांग की. उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को भारत रत्न दिए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले भी ऐसा हो चुका है. लवली आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार के 2005 में बिहार का मुख्यमंत्री बनने से पहले क्या स्थिति थी. अगर कोई घर से निकलता था तो वापस लौटकर आएगा या नहीं, ये भी नहीं पता होता था.
उन्होंने कहा कि तब लोगों की जाति पूछी जाती थी. जब 25 साल की उम्र में पहली बार सांसद चुनी गई थी, स्थिति बहुत खराब थी. लवली आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में 2005 में सरकार आने के बाद बहुत सुधार हुआ है. लवली आनंद ने महिलाओं की स्थिति को लेकर कहा कि पहले महिलाओं की आंखें चूल्हा फूंकते-फूंकते खराब हो जाती थी. महिलाओं को डॉक्टर्स के चक्कर लगाने पड़ते थे. उन्होंने कहा कि अब उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिल जाने से स्थिति बदली है.
यह भी पढ़ें: चीन और जातिगत जनगणना पर बोल रहे थे अखिलेश, BJP को घेरते-घेरते कांग्रेस को भी लपेट लिया!
वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एक बाबा हैं, नाम नहीं लूंगा. वो बाबा कहते हैं कि जो लोग मरे, वे मोक्ष को चले गए. चाहता हूं कि ऐसे बाबाओं को डुबकी लगाकर मोक्ष में चले जाना चाहिए. इस पर आसन से जगदंबिका पाल ने उन्हें टोका और कहा कि ये बाबाओं को आशीर्वाद दे रहे हैं. पप्पू यादव ने प्रयागराज में पहले हुए कुंभ के आयोजनों और चल रहे महाकुंभ के लिए बजट का जिक्र करते हुए कहा कि नेहरूजी के जमाने में जब तकनीक इतनी विकसित नहीं थी, तब भी ये आंकड़ा था कि कितने लोगों की मृत्यु हुई है.
यह भी पढ़ें: 'न जाने कितनी चप्पलें पड़ी थीं, सरकार मृतकों के आंकड़े नहीं दे पाई...', महाकुंभ पर अखिलेश ने लोकसभा में घेरा
उन्होंने कहा कि आज कोई आंकड़ा नहीं है. पप्पू यादव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए पेपर लीक का भी जिक्र किया और कहा कि इस सरकार के तीसरे कार्यकाल तक रेलवे और बैंकिंग में नौकरी नहीं निकली, देश अग्निवीर की ओर चला गया. ईबीसी, ओबीसी और एससी-एसटी के बच्चे तो गए नौकरी से. उन्होंने बिहार, झारखंड, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लंबित जीएसटी भुगतान का मुद्दा भी उठाया और आईएसआई चीफ के बांग्लादेश दौरे से लेकर भूटान सरकार के कई मंत्रियों के चीन दौरे को लेकर भी विदेश नीति पर सरकार को घेरा.