scorecardresearch
 

RCP सिंह ने 71 से 43 विधायकों तक पहुंचा दी पार्टी, बिफरी JDU का जवाब

Bihar News: आरसीपी सिंह ने खुद के केंद्र में मंत्री बनने को पीएम मोदी की कृपा बताया तो उनकी पार्टी बिफर गई. जेडीयू ने कहा कि आरसीपी की वजह से ही पार्टी 43 विधायकों तक पहुंची है. जबकि 2015 में बिहार में उनके 71 विधायक थे.

Advertisement
X
अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP सिंह पर हमलावार हुई पार्टी. (फाइल)
अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP सिंह पर हमलावार हुई पार्टी. (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी मंत्रिमंडल से RCP सिंह ने दिया है इस्तीफा
  • राज्यसभा सांसद थे RCP सिंह, खत्म हुआ कार्यकाल

केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) गुरुवार को पटना वापस लौटे थे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया. JDU नेता ने कहा कि पिछले एक साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से वह केंद्रीय मंत्री रहे. उनके इस बयान को लेकर पार्टी में ही उनका विरोध शुरू हो गया है. 
 
दरअसल, इधर आरसीपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से केंद्र में मंत्री बनने की बात कही, तो वहीं दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का खेमा लाव लश्कर लेकर उन पर हमलावर हो गए.

Advertisement

आरसीपी सिंह को जवाब देने के लिए पार्टी ने प्रवक्ता अरविंद निषाद को आगे किया. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार के आशीर्वाद और कृपा की याद दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कृपा से ही वह दो बार राज्यसभा सांसद बने, जनता दल यूनाइटेड में संगठन मंत्री बने और फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बने.

आरसीपी सिंह पर आगे हमला करते हुए अरविंद निषाद ने तंज कसा और कहा कि जब 2015 में जनता दल यूनाइटेड के 71 विधायक थे, मगर 2020 में जब आरसीपी सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो पार्टी को केवल 43 सीट मिलीं.

जनता दल यूनाइटेड प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा, कैसे कुशल संगठन चलाने वाले के तौर पर आरसीपी सिंह ने पार्टी को 2020 में 43 विधायकों तक पहुंचा दिया जबकि 2015 में पार्टी के 71 विधायक थे. ऐसा कर के आरसीपी सिंह ने बेहतर संगठन चलाने वाले होने का परिचय दिया. हकीकत यह है कि सीपी सिंह ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से संगठन में काम किया जिसका खामियाजा आज पार्टी भगत रही है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement