जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains Exam) से जुड़े एक मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली/एनसीआर समेत कई शहरों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की है. यह मामला परीक्षा में कथित अनिमितताओं से जुड़ा हुआ है, जिसमें रेड डाली गई. दिल्ली/एनसीआर के अलावा, पुणे, जमशेदपुर आदि शहरों में भी केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी मौजूद हैं.
एक प्राइवेट एजुकेशन इंस्टीट्यूशन और उसके निदेशकों द्वारा चल रही जेईई (मेन्स) परीक्षा 2021 में की जा रही अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. एजेंसी ने इस साल कंपनी और उसके डायरेक्टर्स, तीन कर्मचारियों आदि के खिलाफ एक सितंबर को ही केस दर्ज किया है.
बता दें कि जेईई मेंस की परीक्षा इंजीयरिंग कोर्स में एंट्रेंस के लिए आयोजित करवाई जाती है. इस साल चार चरणों में यह परीक्षा करवाई गई है. हर चरण में करीब 6 लाख से लेकर सात लाख तक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवा था.