GST, JEE और NEET एग्जाम को लेकर विपक्ष की बैठक चल रही है. बैठक के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा कि दीदी हम साथ रहेंगे तो हर आपत्ति डरेगी. सीएम उद्धव ने कहा कि पहले हमें तय करना चाहिए कि डरना है या लड़ना है.
दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बोलने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे जी आप अच्छा लड़ रहे हैं. इस पर उद्धव ने कहा कि मैं लड़ने वाले बाप का लड़ने वाला बेटा हूं. उद्धव ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष के पद पर बने रहने की बधाई दी.
सीएम उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पहली इस तरह से किसी बैठक में आमने-सामने नजर आ रहे हैं. मीटिंग के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार का क्या मतलब है, हम सिर्फ पत्र लिखते रहते हैं. क्या एक ही व्यक्ति बोलता रहे और हम सिर्फ हां में हां मिलाते रहें.
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार को चलाना हमारा कर्तव्य, साथ ही गणतंत्र की रक्षा करना भी हमारा कर्तव्य है. राज्य सरकारों को कमजोर किया जा रहा है, हम उस ओर बढ़ रहे हैं जहां पर सिर्फ एक ही व्यक्ति सबकुछ कंट्रोल कर रहा है, लेकिन संविधान हमेशा से ही फेडरल स्ट्रक्चर की बात करता है. केंद्र सरकार को जीएसटी के मसले पर विचार करना चाहिए.
NEET-JEE एग्जाम पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज कोरोना वायरस की महामारी और भी खतरनाक हो गई है, लगातार फैलती जा रही है. अगर हमने में जून कोई परीक्षाएं नहीं करवाईं तो अब क्यों करवा रहे हैं. उद्धव ने यहां कहा कि यूके में स्कूल खुले तो करीब एक लाख बच्चों को कोरोना वायरस हो गया, ऐसे में अभी इसपर विचार करना चाहिए.