कोरोना काल में JEE-NEET परीक्षा कराने को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर आज कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया तक हल्ला बोला जा रहा है और JEE-NEET को टालने की अपील की जा रही है.
JEE-NEET परीक्षा के विरोध में ऑनलाइन अभियान भी चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर आज यानी 28 तारीख को ही कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान #SpeakUpForStudentSaftey चलाया जा रहा है. सुबह 10 बजे से वीडियो, पोस्ट के माध्यम से परीक्षा का विरोध किया जा रहा है.
कांग्रेस के प्रर्दशन का लाइव अपडेट्स
2.52 PM- कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि छात्र हमारा भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उन पर निर्भर हैं, इसलिए, यदि उनके भविष्य के संबंध में कोई निर्णय लेना है, तो यह महत्वपूर्ण है कि यह उनकी सहमति के साथ लिया जाए.
Students are our future, we depend on them to build a better India, therefore, if any decision has to be taken regarding their future it is important that it is taken with their concurrence.: Congress President Smt. Sonia Gandhi #SpeakUpForStudentSafety pic.twitter.com/Jf18cmykbd
— Congress (@INCIndia) August 28, 2020
2.01 PM- केरल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आज वायनाड एसपी ऑफिस की ओर जा रहे थे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड का इस्तेमाल किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.
1.58 PM- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'JEE, NEET की परीक्षा कराने पर आमादा भाजपा बताए कि इस परीक्षा के बाद किस तारीख़ से संस्थानों को खोलेगी, कब चयन की प्रक्रिया पूरी होगी, कब से क्लासेज़ शुरू होंगी. जब ये तय ही नहीं है तो सरकार किसके दबाव में ये हड़बड़ी कर रही है?'
1.45 PM- दिल्ली के शास्त्री भवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
Delhi: Congress holds protest outside Shastri Bhawan against holding of the JEE & NEET examinations in September. pic.twitter.com/SIfStMV39z
— ANI (@ANI) August 28, 2020
1.40 PM- अहमदाबाद में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
1.12 PM: कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'कोरोना के बढ़ते संक्रमण के माहौल में JEE & NEET परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिवावकों की बात सुनना जरूरी है. ये बच्चे देश के भविष्य हैं. छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से.'
11.09 AM- कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि देशभर में JEE और NEET की परीक्षाएं स्थगित करवाने के लिए छात्रों द्वारा आंदोलन किये जा रहे हैं. कोरोना और बाढ़ जैसी असामान्य स्थितियां पैदा होने के कारण लाखों छात्र परीक्षाओं से वंचित हो जायेंगे, इसलिए ये परीक्षाएं स्थगित होनी चाहिए.
Is the BJP respecting the democratic rights of students by ignoring their pleas?
— Congress (@INCIndia) August 28, 2020
Every voice deserves to be heard. #SpeakUpForStudentSafety pic.twitter.com/bb5PkCTxeZ
10.00 AM- कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हो गया है. कांग्रेस ने कहा, 'छात्र शक्ति पूछ रही है कि सूट-बूट वाले मित्रों के मन की बात सुनने वाले प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं की बात कब सुनेंगे? हमारे देश के भविष्य के दिल की बात सुनें और उनके हित को सर्वोपरि रखते हुए JEE और NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लें.'
9.37 AM- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपील की, 'लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए. #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से. आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की मांग करें.'
Unite your voice with lakhs of suffering students. #SpeakUpForStudentSafety from 10am onwards.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2020
Let’s make the Govt listen to the students.
लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए। #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से।
आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की माँग करें। pic.twitter.com/NBri5lx8Ff
09.24 AM: कांग्रेस समेत सात विपक्षी राज्यों की नेता प्रेस वार्ता करेंगे. यह प्रेस वार्ता 4:30 बजे है जिसमें कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और बाकी 7 राज्यों के नेता भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस के युवा संगठन सड़क पर उतर आए हैं और एनएसयूआई 11:00 बजे से भूख हड़ताल पर बैठ रही है. वहीं यूथ कांग्रेस भी धरना प्रदर्शन कर रही है.
सोनिया ने बुलाई थी बैठक
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने JEE-NEET परीक्षा को लेकर सात गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई. इस बैठक में शामिल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कोरोना काल में परीक्षा टालने की मांग की. इसके बाद तय किया गया कि वे सितंबर में प्रस्तावित JEE-NEET परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उनका कहना है कि JEE-NEET परीक्षाओं में 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है. जिद्दी मोदी सरकार उनकी शिकायतों को सुनने, उन पर विचार करने और सभी के लिए स्वीकार्य समाधान खोजने से इनकार क्यों कर रही है?
रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, 'क्या मोदी सरकार इस बात की गारंटी देगी कि परीक्षा के दौरान जेईई, नीट का कोई भी छात्र कोविड संक्रमण से ग्रस्त नहीं होगा? कौन-कौन सी सुरक्षा सावधानियां और प्रोटोकॉल रखे गए हैं? कौन देखेगा कि दिशानिर्देश और प्रोटोकॉल एक खाली कागजी औपचारिकता नहीं बन गए है?'