scorecardresearch
 

साल 2024 के अंत तक शुरू हो जाएगा जेवर एयरपोर्ट, उत्तर प्रदेश में हो जाएंगे 16 हवाई अड्डेः ज्योतिरादित्य सिंधिया

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छह हवाई अड्डे थे. मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद, हमने राज्य में चार और हवाई अड्डे बनाए हैं और जल्द ही, पांच और हवाई अड्डे तैयार हो जाएंगे. इस साल के अंत तक जेवर एयरपोर्ट भी परिचालन के लिए तैयार हो जाएगा. तो इस साल के अंत तक, यूपी में 16 हवाई अड्डे होंगे

Advertisement
X
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि नोएडा के जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस साल के अंत तक परिचालन के लिए तैयार हो जाएगा. सिंधिया ने लोकसभा में यह भी कहा कि भारत अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के मामले में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा विमानन बाजार है और 2030 तक यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि,  “उत्तर प्रदेश में छह हवाई अड्डे थे. मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद, हमने राज्य में चार और हवाई अड्डे बनाए हैं और जल्द ही, पांच और हवाई अड्डे तैयार हो जाएंगे. इस साल के अंत तक जेवर एयरपोर्ट भी परिचालन के लिए तैयार हो जाएगा. तो इस साल के अंत तक, यूपी में 16 हवाई अड्डे होंगे, ” एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में बनने वाले नोएडा हवाई अड्डे से शुरुआत में 65 लाख यात्रियों (प्रति वर्ष) को सेवा मिलने की उम्मीद है. 

2042-43 तक यह आंकड़ा बढ़कर प्रति वर्ष सात करोड़ यात्री होने की उम्मीद है. सिंधिया ने कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ 74 हवाई अड्डे थे और अब यह संख्या 149 हो गई है. यात्रियों की संख्या भी कई गुना बढ़ गई है. कोविड से पहले के समय में एक करोड़ से 14.5 करोड़ और 2023 में 15.20 करोड़ हो गई. उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों में देश में घरेलू यात्रियों की संख्या 30 करोड़ तक पहुंच जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement