scorecardresearch
 

ज्वेलरी कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट कर दीं XUV 700 और Innova जैसी लग्जरी कारें... टारगेट पूरा करने पर दिल खोलकर बांटा इनाम

'केके ज्वेल्स' के मालिक ने अपने साथ जुड़े 12 टीम सदस्यों को Mahindra XUV 700, Toyota Innova, Hyundai i10, Hyundai Accent, Maruti Suzuki Ertiga and Maruti Suzuki Brezza जैसी कारें गिफ्ट दीं.

Advertisement
X
200 करोड़ टर्नओवर पर कर्मचारियों को गिफ्ट की कारें.
200 करोड़ टर्नओवर पर कर्मचारियों को गिफ्ट की कारें.

अपने कर्मचारियों के कार्य को सराहने के लिए कई बार कंपनी मालिक उन्हें अच्छे उपहार देते हैं. सूरत के हीरा दिग्गज व्यापारी सावजीभाई ढोलकिया को कौन नहीं जानता, जो अपने कर्मचारियों को कारें गिफ्ट करते हैं. अब उन्हीं से प्रेरित होकर अहमदाबाद की एक ज्वेलरी कंपनी ने अपने 12 वरिष्ठ कर्मचारियों को उनके काम की सराहना में कारें भेंट की हैं.

Advertisement

गुजरात के खेड़ा जिले के महेमदावाद के पास एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रसिद्ध आभूषण विक्रेता कैलाश काबरा ने अपनी कंपनी काबरा ज्वेल्स के विकास में अहम योगदान देने वाले 12 सीनियर टीम मेंबर्स को नई कारें उपहार में दीं. यह पहली बार है जब कंपनी ने 200 करोड़ रुपए का कारोबार हासिल करने के जश्न के हिस्से के रूप में यह पुरस्कार दिया है. काबरा ज्वेल्स लिमिटेड अहमदाबाद में 'केके ज्वेल्स' ब्रांड के तहत आभूषण शोरूम संचालित करती है.

'केके ज्वेल्स' के मालिक कैलाश काबरा ने साल 2006 में महज 21 साल की उम्र में आभूषण उद्योग में कदम रखा था. उन्होंने अपनी कंपनी के अच्छे मुनाफे में से अपने लिए लग्जरी कार खरीदने के बजाय यह मुनाफा अपनी टीम के साथ इनाम के रूप में बांटने का फैसला किया. 

कैलाश काबरा ने कहा, "हमने 2 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ सिर्फ 12 सदस्यों से शुरुआत की थी. आज हमारी टीम में 140 सदस्य हैं और हमने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 200 करोड़ रुपए की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. यह उपलब्धि टीम के अथक प्रयासों के बिना संभव नहीं थी. अपने लिए एक लग्जरी कार खरीदने के बजाय, मैं उन टीम सदस्यों की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने इस सफर में अहम भूमिका निभाई और शुरू से ही काबरा ज्वेल्स परिवार का हिस्सा रहे हैं."  

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "मेरे पिता, चाचा और दादा मेरे गुरु हैं. मेरे बिजनेस गुरु गणपतजी चौधरी ने मुझे 'कमाओ और वापस पाओ' का महत्व सिखाया. मुझे उनकी शिक्षाओं का पालन करने पर गर्व है."

कैलाश काबरा ने 2006 से अपने साथ जुड़े 12 टीम सदस्यों को Mahindra XUV 700, Toyota Innova, Hyundai i10, Hyundai Accent, Maruti Suzuki Ertiga and Maruti Suzuki Brezza जैसी कारें गिफ्ट दीं. यह पहल सूरत के हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया से प्रेरित है, जो दिवाली बोनस के रूप में अपने कर्मचारियों को कारें और मोटरसाइकिल जैसे बड़े उपहार देने के लिए जाने जाते हैं.

वाहनों के अलावा, कैलाश काबरा ने इस अवसर पर अपनी टीम के अन्य सदस्यों को टू-व्हीलर वाहन, मोबाइल फोन, फैमिली हॉलिडे पैकेज और सोने-चांदी के सिक्के भी उपहार में दिए.

केके ज्वेल्स के एक कर्मचारी ने कहा, "इतने साल कंपनी के साथ रहे, तो कंपनी ने भी हमें परिवार की तरह रखा और हमारे काम की सराहना करते हुए कार गिफ्ट की."

काबरा ज्वेल्स सोने, हीरे और चांदी के आभूषणों का खुदरा व्यवसाय करती है, जिसमें शादी के आभूषण सबसे लोकप्रिय हैं. कंपनी अहमदाबाद में 7 शोरूम संचालित करती है और गुजरात में विस्तार की योजना बना रही है. तीन महीने पहले इसका आईपीओ भी सफल रहा था.  

Live TV

Advertisement
Advertisement