scorecardresearch
 

बढ़ेगा जनाधार, वापस मिलेगा खोया गौरव... सरयू राय के शामिल होने से JDU को ये हैं उम्मीदें

सरयू राय के जेडीयू में शामिल होने से पार्टी अब बीजेपी के साथ सौजेबाजी के लिए तैयार है. जदयू अब झारखंड में कड़ी सौदेबाजी कर सकती है. भारतीय जनतंत्र पार्टी के प्रमुख और निर्दलीय विधायक सरयू राय के शामिल होने से पार्टी को झारखंड में अपना खोया हुआ गौरव वापस पाने और यहां अपना आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Advertisement
X
निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल
निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल

झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय जेडीयू में शामिल हो गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. सरयू राय झारखंड के निर्दलीय विधायक हैं. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो भी मौजूद रहे. बीते दिनों सरयू राय ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. उसी वक्त उनके जेडीयू में शामिल होने के कयास लगाए गए थे.

Advertisement

अब सरयू राय के जेडीयू में शामिल होने से पार्टी अब बीजेपी के साथ सौजेबाजी के लिए तैयार है. जदयू अब झारखंड में कड़ी सौदेबाजी कर सकती है. भारतीय जनतंत्र पार्टी के प्रमुख और निर्दलीय विधायक सरयू राय के शामिल होने से पार्टी को झारखंड में अपना खोया हुआ गौरव वापस पाने और यहां अपना आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी. सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी से विधायक हैं. उन्होंने 2019 में मौजूदा सीएम रघुवर दास को उनके घरेलू मैदान से हराया था.

जेडीयू केंद्र और बिहार में एनडीए का हिस्सा है. अब जेडीयू भाजपा पर जमशेदपुर पूर्वी सीट छोड़ने के लिए दबाव बनाने की तैयारी में है, क्योंकि यह अब पार्टी की सीटिंग सीट है और इस सीट पर उसका दावा स्वाभाविक है. जदयू ने पहले अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति में झारखंड में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था और एक प्रस्ताव पारित किया था. जुलाई की शुरुआत में ही उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया था.

Advertisement

जेडीयू अपना खोया जनाधार वापस पाना चाहती है. इसने 2005 में एनडीए के तहत 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 4% वोट प्रतिशत के साथ 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि 2009 में उसने 14 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वह 2.78% वोट प्रतिशत के साथ केवल 2 सीटों पर जीतने में सफल रही. जेडीयू संघर्ष करती रही और 2014 के बाद कोई भी विधानसभा सीट जीतने में असफल रही. इसने अपनी संगठनात्मक ताकत भी खो दी थी.

सरयू राय के जेडीयू में शामिल होने के नए राजनीतिक घटनाक्रम ने एक नया रास्ता खोल दिया है और जेडीयू के लिए एक नई उम्मीद जगाई है क्योंकि झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के साथ सीटों पर चुनाव लड़ने और सौदेबाजी के लिए रास्ता साफ करने का प्रयास जारी है. बीजेपी ने 2019 में जेडीयू और आजसू दोनों को जगह नहीं दी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement