आगामी लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में बीजेपी विधायक जय प्रकाश पटेल ने कांग्रेस जॉइन कर ली है. उन्होंने साथ ही इंडिया गठबंधन को मजबूत करने की अपनी योजना बताई. वह हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले मांडू विधानसभा से बीजेपी के विधायक चुने गए थे.
झारखंड में पार्टी हेडक्वार्टर में जय प्रकाश पटेल ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस दौरान कांग्रेस के झारखंड इंचार्ज गुलाम अहमद मीर, झारखंड कांग्रेस चीफ राजेश ठाकुर, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम और पार्टी के मीडिया डिपार्टमेंट के हेड पवन खेड़ा मौजूद रहे. बीते चुनाव में जय प्रकाश पटेल बीजेपी की टिकट पर मांडू से विधायक बने. इससे पहले वह जेएमएम के विधायक थे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने महाराष्ट्र में MVA के लिए बनाया सीट शेयरिंग का 23-14-6 फॉर्मूला, 21 मार्च को हो सकता है ऐलान
बीजेपी छोड़ने पर क्या बोले जय प्रकाश पटेल?
जय प्रकाश पटेल ने कहा कि वह अपने पिता और पूर्व सांसद टेक लाल महतो के सपने को पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह एनडीए में अपने पिता की विचारधारा को खोजने में असमर्थ रहे और अब उन्होंने राज्य में इंडिया ब्लॉक को मजबूत करने के लिए काम करने की कसम खाई है. उन्होंने कहा कि झारखंड ने सभी 14 लोकसभा सीटें इंडिया ब्लॉक को देने का फैसला कर लिया है.
हजारीबाग सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
जय पटेल ने कहा, "मैं किसी लालच या पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा और राज्य के लिए अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए कांग्रेस में शामिल हुआ हूं." आगामी चुनाव में पटेल को कांग्रेस हजारीबाग से लोकसभा का टिकट दे सकती है, जो किसी भी पार्टी के टिकट पर जीत सुनिश्चित करने में अब तक सक्षम रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार, जानिए क्यों?
'विभिन्न दलों के नेता कांग्रेस के संपर्क में'
कांग्रेस इंचार्ज गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बीजेपी नेता का कांग्रेस में शामिल होना आने वाली चीजों का संकेत है और दावा किया कि झारखंड और पश्चिम बंगाल में विभिन्न दलों के नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग शामिल होना चाहते हैं, क्योंकि यह चुनावी मौसम है लेकिन कई लोग पार्टी की विचारधारा और राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित हुए हैं.