झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह में अज्ञात बदमाशों ने फार्मासिस्ट पवन कुमार का अपहरण कर लिया. मामले की जानकारी मिलने के पुलिस ने दबिश डाली, जिसके बाद बिरनी के पेशम जंगल में अपहरणकर्ताओं का ग्रुप पवन को छोड़कर भाग गया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. देवरी के मनकडीहा के रहने वाले फार्मासिस्ट पवन कुमार का अज्ञात अपहरण गुरूवार की रात किया गया था.
जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह पुलिस एक्टिव हो गयी और 12 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से फार्मासिस्ट पवन कुमार को बिरनी थाना क्षेत्र के पेशम जंगल से शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे बरामद कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव निवासी पवन कुमार मेडिकल के संचालक लक्ष्मण दास के फार्मासिस्ट पवन कुमार गुरुवार को सरौन गए थे और बाइक से वापस आ रहे थे. इसी दौरान सरौन से चतरो के बीच रात करीब 9 बजे अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने उनका अपहरण कर लिया. घटना के बाद पवन के पिता लक्ष्मण दास ने गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को फोन किया और बताया कि वह एक ग्रामीण चिकित्सक हैं. रात लगभग 9 बजे उनका पुत्र पवन दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहा था और अपहरण कर लिया गया, फिरौती की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें: पति जेल में, पत्नी की आज सियासत में एंट्री... कल्पना सोरेन गिरिडीह की सभा से आज करेंगी सियासी आगाज
इसके बाद पुलिस ने लोकायनयनपुर, बेंगाबाद, बिरनी, बगोदर, ताराटांड, डुमरी, भरकट्ठा, नवडीहा, बेलाटांड और अहिल्यापुर के पास नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. इसी बीच फिरौती के लिए फोन करने वाले अपहरणकर्ता के मोबाइल लोकेशन का पता चला कि अपहरण करने के बाद युवक को कुरुमडीहा के जंगल में रखा गया है. इसके बाद पुलिस की पूरी टीम कुरूमडीहा के जंगल में रात में ही पहुंच गयी और पूरे जंगल में घेराबंदी कर छापामारी शुरू कर दी और जंगल से फार्मासिस्ट को सकुशल बरामद किया गया.
पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि अपहरण कांड को लेकर पुलिस की टीम ने काफी बेहतर कार्य किया है.