scorecardresearch
 

झारखंड: हजारीबाग में फिर से क्यों हुई हिंसा? CM हेमंत सोरेन ने कानून व्यवस्था पर दिया जवाब

झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्या कुमार ने कहा, "घटना का मूल कारण क्या है ये किसी से छिपा नहीं है. बीजेपी जहां सत्ता में नहीं होती है, वहां ऐसी घटनाएं होती हैं. सरकार संज्ञान लेगी. झारखंड की जनता फ्रिंज एलिमेंट के साथ नहीं है.

Advertisement
X
झारखंड के हज़ारीबाग़ में फिर हिंसा!
झारखंड के हज़ारीबाग़ में फिर हिंसा!

झारखंड (Jharkhand) में मंगलवार को हजारीबाग के झंडा चौक पर रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हाथापाई और हल्का पथराव हुआ. जुलूस के दौरान एक समूह कुछ गाने बजा रहा था, जिस पर दूसरे समूह ने आपत्ति जताई, जिसके परिणामस्वरूप हाथापाई और पथराव हुआ. लेकिन वहां तैनात सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया, जिससे मामला नहीं बिगड़ा. स्थिति संभालने की कोशिश में हवाई फायरिंग भी गई. 

Advertisement

विवाद सामने आने के बाद खुद सीएम हेमंत सोरेन कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जवाब देने सामने आए और सूबे में किसी भी नफरती साजिश से निपटने की बात कही. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले से निर्देश है कि कोई भी खुराफात करने वाले लोगों पर नजर रखी जाए. सारी जगह प्रशासन की निगाह है.

फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. मौजूदा हालात जानने के लिए आजतक की टीम ग्राउंड पर पहुंची.

'बीजेपी जहां सत्ता में...'

झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्या कुमार ने कहा, "घटना का मूल कारण क्या है ये किसी से छिपा नहीं है. बीजेपी जहां सत्ता में नहीं होती है, वहां ऐसी घटनाएं होती हैं. सरकार संज्ञान लेगी. झारखंड की जनता फ्रिंज एलिमेंट के साथ नहीं है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: झारखंड: हजारीबाग में मंगला जुलूस पर पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद की हवाई फायरिंग

हजारीबाग से बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल ने कहा, "एक बार फिर से हिन्दुओं के जुलूस पर पथराव किया गया है. एक विशेष वर्ग ने पथराव किया है, आशंका पहले से थी. पुलिस को पता था लेकिन पुलिस ने इंतजाम नहीं किया. कब तक हिन्दू सहनशीलता का परिचय देगा?

Live TV

Advertisement
Advertisement