झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सूबे में अभी तक इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर फैसला नहीं हो सका है. अब जानकारी मिली है कि यहां पर सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में दरार पैदा होती दिख रही है. जेएमएम और सीपीआई-एमएल के बीच कुछ मतभेद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, सीपीआई-एमएल 5 सीटें मांग रही है, जबकि जेएमएम ने उन्हें 3 सीटें देने के लिए तैयार हुई है.
सूत्रों के मुताबिक, जेएमएम और सीपीआई-एमएल के बीच विवाद की सबसे बड़ी वजह राजधनवार सीट है. सीपीआई-एमएल और जेएमएम दोनों ने राजधनवार से उम्मीदवार उतारे हैं.
मतभेद की दूसरी वजह
जेएमएम और सीपीआई-एमएल के बीच दूसरी वजह जमुआ सीट है. सीपीआई-एमएल सूत्रों से खबर मिली है कि इस सीट को लेकर गठबंधन में तनाव की स्थिति है और जेएमएम का रुख सौहार्दपूर्ण नहीं है. सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन और दीपांकर भट्टाचार्य विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है.
बीजेपी की झारखंड यूनिट के अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से सीपीआई-एमएल ने 2014 में मरांडी को हराया था. मुस्लिम वोट बैंक साधते हुए, जेएमएम ने राजधनवार सीट से निजामुद्दीन अंसारी को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सजा पर रोक चाहते हैं मधु कोड़ा, आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
कब होगा चुनाव?
झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी.