scorecardresearch
 

अचानक आया मधुमक्खियों का झुंड... चपेट में आया पूरा परिवार, डंक से 4 की मौत

पीड़िता के पति सुनील बारला ने बताया कि उसकी पत्नी ज्योति अपनी दो बेटियों के साथ मायके गई थी. नहाने के लिए कुएं पर गई और मधुमक्खियों के झुंड में फंस गई.

Advertisement
X
मधुमक्खियों के डंग से 4 की मौत
मधुमक्खियों के डंग से 4 की मौत

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची के तुपुदाना में एक निराशाजनक घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, इलाके में मधुमक्खियों के डंक से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला, उसकी दो बेटियां और उसी परिवार का एक और बच्चा शामिल है. महिला खूंटी जिले के कर्रा ब्लॉक के कोसंबी गांव की रहने वाली थी. बता दें कि यह घटना शनिवार को हुई थी.

Advertisement

पीड़िता के पति सुनील बारला ने बताया कि उसकी पत्नी ज्योति अपनी दो बेटियों के साथ रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के हरदाग गढ़ा टोली स्थित अपने मायके गई थी. वो वहां पर अपने सभी बच्चों और गांव के कुछ लोगों के साथ नहाने के लिए कुएं पर गई थी और मधुमक्खियों के झुंड में फंस गई.

यह भी पढ़ें: रांची: लिफ्ट में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़छाड़, आरोपी अरेस्ट, RIMS में डॉक्टरों का हंगामा

जानकारी के मुताबिक, अचानक मधुमक्खियों का झुंड कुएं के पास पहुंचा और बच्चों को काटने लगा. मधुमक्खियों के झुंड को देखकर सभी भागने लगे लेकिन गांव कुएं से काफी ऊंचाई पर था. देखते ही देखते मधुमक्खियों ने 4 लोगों अपना शिकार बना लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement