सिक्किम घूमने गए झारखंड के 66 कॉलेज स्टूडेंट हादसे का शिकार हो गए. मंगलवार को सिक्किम से वापस लौटते समय छात्रों की बस गंगटोक के पास पलट गई. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद 2 छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है. कॉलेज के फादर फ्लोरेंस ने फोन पर हादसे की जानकारी दी है.
हादसे के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिक्किम के सीएम से बात की है. उन्होंने ट्वीट किया कि शैक्षिक भ्रमण पर गए रांची के सेंट जेवियर कॉलेज के बच्चों को लेकर जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गई. मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से बात की है. बच्चों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है.
सीएम सोरेन ने आगे कहा कि बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए RC को निर्देश दिया गया है. फिलहाल वहां मौसम खराब होने के कारण बच्चों को एयर लिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए समुचित इलाज की व्यवस्था करवाई गई है.
बता दें कि करीब एक महीने पहले 29 मई को भी नॉर्थ सिक्किम में एक भीषण हादसा सामने आया था. यहां सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में महाराष्ट्र के 5 पर्यटक शामिल थे. उनके अलावा एक अन्य की मौत हुई थी, जो सिक्किम का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि सिक्किम का मृतक व्यक्ति पर्यटकों की गाड़ी का ड्राइवर था. हादसा इतना भयानक था कि सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के पर्यटक नॉर्थ सिक्किम से गंगटोक लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार सड़क किनारे करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. मृत पर्यटकों की पहचान सुरेश पुनमिया, तोरल पुनमिया, देवांशी पुनामिया, हीरल पुनमिया और जयम परमार के रूप में हुई थी. वहीं, ड्राइवर की पहचान सोमी विश्वकर्माठे के रूप में हुई थी. मृतकों में तीन नाबालिग शामिल थे.