scorecardresearch
 

राजस्थान: मकान को लेकर पिता-पुत्र में विवाद, बेटे-बहू और पोते को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश

जोधपुर सदर बाजार कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर पुखराज के मुताबिक मकराना मौहल्ला निवासी नैनाराम प्रजापत के पुत्र राकेश के बीच मकान के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है.

Advertisement
X
जोधपुर: पिता-पुत्र में पारिवारिक विवाद (प्रतीकात्मक फोटो)
जोधपुर: पिता-पुत्र में पारिवारिक विवाद (प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर शहर के एक मोहल्ले में मकान के मालिकाना हक को लेकर परिवार में ही विवाद हो गया. इसके बाद पिता ने घर में सो रहे अपने बेटे, बहू और पोते को जलाने के लिए पेट्रोल डाल दिया. आग लगाने के लिए माचिस जलाने से पहले ही उसका बेटा जाग गया. इसके बाद उसने अपने पिता पर हमला बोल दिया. थोड़ी देर में व्यक्ति का दूसरा पौता आ गया उसने दादा को पकड़ लिया. अगर व्यक्ति का बेटा नींद से ना जगा होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. 

Advertisement

इस घटनाक्रम की CCTV फुटेज भी सामने आई है. सदर बाजार कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर पुखराज के मुताबिक मकराना मौहल्ला निवासी नैनाराम प्रजापत के पुत्र राकेश के बीच मकान के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है. इसमें शुक्रवार सुबह जब राकेश अपनी पत्नी ललिता और पुत्र ऋतिक के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहा था, इस दौरान नेनाराम पेट्रोल से भरा डिब्बा लेकर आए और उन पर सोते हुए पर पेट्रोल डाल दिया. इससे तीनों जाग गए. 

यह भी पढ़ें: IIT जोधपुर के रिसर्चर्स ने बना डाली हवा में उड़ने वाली 'कार', ये पानी के भीतर भी चलेगी, इस पक्षी से ली प्रेरणा

इसके बाद नैनाराम माचिस लेकर तीली जलाने वाला था, इतने में राकेश जग गया और पिता को पकड़ने के लिए हमला बोल दिया. वह भागने लगा तो राकेश का दूसरा बेटा प्रिंस आया, उसने अपने दादा (नैनाराम प्रजापत) को पकड़ लिया. 

Advertisement

मामले को लेकर राकेश की पत्नी ने शनिवार को अपने ससुर के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दी, जिसके बाद शनिवार रात को 75 साल के नैनाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,

जोधपुर पुलिस के एडीसीपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस थाना सदर कोतवाली में एक मामला दर्ज हुआ है. इसमें ललिता ने अपने ससुर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पेट्रोल छिड़क कर उनके पति और बच्चों को जलाने की कोशिश की. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बड़ा रेल हादसा टला, कोटा जंक्शन के पास जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

Live TV

Advertisement
Advertisement