scorecardresearch
 
Advertisement

Joshimath Sinking News Live: धंसते जोशीमठ में होटल-घर तोड़ने के खिलाफ प्रदर्शन तेज, लोगों ने उठाई मुआवजे की मांग

आशुतोष मिश्रा | जोशीमठ | 10 जनवरी 2023, 7:21 PM IST

Joshimath Land Sinking Update: उत्तराखंड के जोशीमठ में दरकते भवनों को जमींदोज करने का काम कल शुरू होगा. इस अभियान के तहत उन होटल्स, घर और भवनों को ढहाया जाएगा, जिन्हें रहने के लिए असुरक्षित घोषित किया जा चुका है. कार्रवाई की शुरुआत दो होटल्स से होगी. सबसे पहले होटल मलारी इन और माउंट व्यू को ढहाया जाएगा. इन दोनो में दरारें आ चुकी हैं. दोनों होटल पीछे की तरफ झुक रहे हैं. बुधवार से इन होटलों को गिराने का काम शुरू होगा. इससे पहले वहां विरोध प्रदर्शन हो रहा है और स्थानीय लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हैं.

जोशीमठ में होटल गिराए जाने से पहले विरोध प्रदर्शन शुरू जोशीमठ में होटल गिराए जाने से पहले विरोध प्रदर्शन शुरू

उत्तराखंड के जोशीमठ में हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं. भू-धंसाव के चलते तमाम घरों और होटलों में दरारें पड़ गई हैं. प्रशासन ने असुरक्षित जोन घोषित किए हैं. ऐसे में जो घर और इमारतें सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, उन्हें जमींदोज करने का काम आज शुरू हो रहा है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले होटल मलारी इन और माउंट व्यू को ढहाया जा सकता है. इन होटलों को खाली करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि दरार पड़ने के चलते होटल लगातार पीछे की ओर झुकते जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि लोग होटलों से दूर हो जाएं. कल यानी बुधवार को इन 2 होटलों को गिराया जाएगा. इससे पहले स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हैं.

7:09 PM (2 वर्ष पहले)

इमारतें गिराने का विरोध शुरू, धरने पर बैठे लोग

Posted by :- Satyam Baghel

जोशीमठ में प्रशासन कल से 2 होटलों को गिराना शुरू करेगा. इससे पहले स्थानीय लोग और होटल का स्टाफ सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में कई महिलाएं सड़कों पर बैठी हुई हैं. लोगों की मांग है कि होटल तभी गिराने दिया जाएगा जब उन्हें उचित मुआवजा मिल जाएगा.

4:17 PM (2 वर्ष पहले)

जोशीमठ में कल गिराए जाएंगे होटल

Posted by :- Satyam Baghel

जोशीमठ में CBRI की टीम ने होटल मलारी का जायजा पूरा कर लिया है. एक्सपर्ट्स अब सिस्टेमेटिक तरीके से बिल्डिंग को तोड़ेंगे. इमारत को गिराने के दौरान स्लोप में लोड कम करने पर जोर रहेगा. सीबीआरआई के साइंटिस्ट डॉक्टर सीपी कानूनगो ने जानकारी दी है कि यह पूरी कार्रवाई बुधवार रात से ही शुरू होगी.

3:25 PM (2 वर्ष पहले)

होटल गिराने से पहले रोड को किया गया ब्लॉक

Posted by :- Satyam Baghel

जोशीमठ में होटलों को गिराने से पहले अधिकारियों ने रोड को ब्लॉक कर दिया है. इसलिए वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है. रास्ते पर जाम की स्थिति भी बन रही है. प्रशासन की ओर से अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि लोग होटलों से दूर हो जाएं. 

1:25 PM (2 वर्ष पहले)

जोशीमठ पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जोशीमठ पहुंचे. उन्होंने आर्मी कैंप का निरीक्षण करने के बाद सुनील वार्ड में प्रभावित लोगों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि केन्द्र और राज्य सरकार इस प्राकृतिक आपदा से लोगों को निकालने का काम कर रही है. 

Advertisement
11:34 AM (2 वर्ष पहले)

2011 में बना था होटल मलारी इन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

होटल मलारी इन के मालिक  ठाकुर सिंह राणा ने बताया कि इसे 2011 में बनाया गया था. इस दौरान नक्शा भी पास कराया गया था. होटल मालिक का दावा है कि 2011-2022 तक आजतक किसी ने नहीं बताया कि यह भूमि आपदा क्षेत्र में है. मालिक के मुताबिक, जोशीमठ नगर पालिका की इजाजत लेकर होटल बनाया गया था. लेकिन अब बिना नोटिस के होटल को ढहाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे . 

11:02 AM (2 वर्ष पहले)

678 मकानों में आ चुकी दरारें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

जोशीमठ में सोमवार शाम तक नौ वार्ड के 678 मकानों की पहचान हुई है, जिनमें दरारें हैं. सुरक्षा की नजर से दो होटल को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत बंद किए गए हैं. 16 जगहों पर अब तक कुल 81 परिवार ही विस्थापित किए जा चुके हैं. जोशीमठ में सरकार का दावा है कि अब तक 19 जगहों पर 213 कमरे में 1191 लोगों के ठहरने की व्यवस्था बनाकर रखी है. लेकिन जोशीमठ की जनता को स्थापित से विस्थापित होने के दर्द के बीच सरकार के दिए भरोसे में भी दरार नजर आती है.

10:53 AM (2 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ मामले पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. जोशीमठ के मामले पर 16 जनवरी के लिए मामले को लिस्ट किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर केस की जल्द सुनवाई नहीं हो सकती. इन मामलों के लिए लोकतांत्रिक संस्थाएं हैं, जो काम कर रही हैं. (इनपुट- अनीषा माथुर, संजय शर्मा और कनु सारदा)
 

10:48 AM (2 वर्ष पहले)

होटल गिराने का नोटिस नहीं मिला- होटल मालिक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

होटल मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह राणा का कहना है कि उन्हें प्रशासन की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मैं जनहित में अपने होटल को गिराए जाने के सरकार के फैसले के साथ हूं. लेकिन मुझे इससे पहले नोटिस मिलना चाहिए. होटल का मूल्यांकन किया जाना चाहिए. 

10:46 AM (2 वर्ष पहले)

होटल के बाहर पहुंचा बुलडोजर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Advertisement
10:40 AM (2 वर्ष पहले)

होटल ढहाने की तैयारियां शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

होटल ढहाने की तैयारियां शुरू हो गई है. होटल के पास बुलडोजर और ट्रक पहुंच गए हैं. आस पास के घरों को खाली करा दिया गया. प्रशासन ने घरों, दुकानों को खाली करने का अनाउंसमेंट कराया. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. होटल के पास लगे लाइट के तार हटाए जा रहे हैं. 

10:37 AM (2 वर्ष पहले)

सुरक्षित स्थान पर ले जाए जा रहे लोग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कई रिहायशी इलाकों के लोग घर खाली करके जा चुके हैं. बहुत सारे लोग अभी भी सामान समेट रहे हैं. ये लोग जोशीमठ छोड़कर जाने की तैयारी में हैं. ऊपरी इलाकों में रहने वाले कुछ परिवार अपना सामान लेने के लिए आज सुबह वापस आए हैं. परिवारों का कहना है, घर के अलावा खेती की जमीन भी छोड़ कर जाना पड़ रहा है. अब उनके सामने परिवार और बच्चों के भविष्य की चिंता है.
 

10:35 AM (2 वर्ष पहले)

होटलों का मुआयना कर रही टीमें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

एनडीआरएफ और विशेषज्ञों की टीम दोनों होटलों का मुआयना कर रही है. दोनों होटल पीछे की तरफ झुक रही हैं. जमीन धंसने के कारण दोनों होटल आपस में टकरा गए हैं. होटल्स की वजह से परिसर के पीछे बने 8-10 घरों के लिए खतरा पैदा हो रहा है. माना जा रहा है कि इन्हें ढहाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है. जोशीमठ डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि हमने असुरक्षित जोन घोषित किए हैं. वहां से लोगों को निकालने का सिलसिला जारी है, ज्यादातर लोगों को निकाल लिया गया है. सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की की टीम यहां आ रही है. उनके दिशानिर्देश पर असुरक्षित घरों को ध्वस्त किया जाएगा. 
 

10:34 AM (2 वर्ष पहले)

678  घरों में पड़ी दरारें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चमोली जिले में जोशीमठ शहर स्थित है. यह समुद्र तल से 6,107 फीट की ऊंचाई पर बसा है. इसकी आबादी 23000 है. इसे बद्रीनाथ का मुखद्वार भी कहा जाता है. यहां भूधंसाव के चलते अब तक 678  घरों में दरारें पड़ चुकी हैं. इतना ही नहीं कई जगहों पर सड़क फट गई है. जमीन के नीचे से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है. 
 

Advertisement
Advertisement