scorecardresearch
 

गोवा का होटल, महिला पत्रकार के साथ लिफ्ट में दो बार छेड़छाड़... ये थे तरुण तेजपाल पर आरोप

साथी महिला पत्रकार के साथ यौन शोषण के आरोपी पत्रकार तरुण तेजपाल को गोवा सेशन कोर्ट ने बरी कर दिया है. आइए जानते हैं कि तरुण तेजपाल पर साथी महिला पत्रकार के यौन शोषण का यह मामला है क्या.

Advertisement
X
पत्रकार तरुण तेजपाल (फाइल फोटो-PTI)
पत्रकार तरुण तेजपाल (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2013 में महिला पत्रकार ने लगाए थे आरोप
  • तरुण तेजपाल पर लिफ्ट में शोषण का आरोप

साथी महिला पत्रकार के साथ यौन शोषण के आरोपी पत्रकार तरुण तेजपाल को गोवा सेशन कोर्ट ने बरी कर दिया है. करीब 8 साल बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाते हुए तरुण तेजपाल को बड़ी राहत दी है. तरुण तेजपाल ने कभी अपनी कलम और खुफिया कैमरे के इस्तेमाल से पूरे देश में तहलका मचाया था, लेकिन इस केस में वह खुद बुरी तरह फंस गए थे.

Advertisement

आइए जानते हैं कि तरुण तेजपाल पर साथी महिला पत्रकार के यौन शोषण का यह मामला है क्या. बात 7 नवंबर, 2013 की है. गोवा के एक फाइव स्टार होटल में तहलका का थिंक फेस्ट चल रहा था. तहलका के एडिटर इन चीफ और जाने-माने पत्रकार तरुण तेजपाल समेत दुनिया के कई मशहूर चेहरे इस फेस्ट का हिस्सा थे. 

इन्हीं नामचीन चेहरों के बीच एक चेहरा उस गुमनाम लड़की का भी था. लड़की का आरोप था कि तेजपाल ने उसके साथ एक नहीं, बल्कि दो-दो बार ज्यादती की और मुंह खोलने पर बुरे अंजाम की धमकी भी दी. तहलका की तत्कालीन मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी से की गई शिकायत के बाद लड़की ने गोवा पुलिस को पूरी आपबीती बताई.

गोवा पुलिस को दिए लड़की के बयान के मुताबिक, 'उस रात जब वह एक गेस्ट को उसके कमरे तक छोड़ कर वापस लौट रही थी, तो इसी होटल के ब्लॉक 7 के एक लिफ्ट के सामने उसे उसके बॉस तरुण तेजपाल मिल गए. तेजपाल ने गेस्ट को दोबारा जगाने की बात कह अचानक उसे वापस उसी लिफ्ट के अंदर खींच लिया, लेकिन अभी ये लड़की कुछ समझ पाती कि इसी बीच तेजपाल ने लिफ्ट के बटन कुछ ऐसे दबाने शुरू किए, जिससे ना तो लिफ्ट कहीं रुके और ना ही दरवाजा खुले.'

Advertisement

गोवा पुलिस को दिए गए बयान में पीड़ित लड़की ने बताया, 'तरुण तेजपाल ने तब लिफ्ट में ही उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी. तेजपाल की ये हरकत उसके लिए जितना बड़ा झटका था, कहीं उससे भी बड़ा सदमा, क्योंकि अब तक वो तेजपाल को अपने पिता का दोस्त मानती रही थी और खुद तेजपाल की बेटी उसकी अच्छी दोस्त है.'

उस रात तो इस लड़की ने अपने फोन पर अपने ब्वॉयफ्रैंड के अलावा दोस्तों को इस वाकये के बारे में बताया, लेकिन अगले दिन मौका मिलते ही फिर से उसी होटल की एक लिफ्ट में तेजपाल ने उसके साथ वही हरकत दोहराई और अब उसके लिए ये सबकुछ बर्दाश्त से बाहर हो चुका था. इसके बाद इस लड़की ने अपनी बेस्ट फ्रैंड और तेजपाल की बेटी को उसके पिता की पूरी करतूत बयान कर दी. लेकिन जानते हैं, तब तेजपाल की बेटी ने क्या जवाब दिया, लड़की की मानें तो उसने कहा कि उसने पहले भी अपने पिता को तब एक दूसरी औरत के साथ ऐसा करते देखा था, जब उसकी उम्र सिर्फ़ 13 साल की थी.

गोवा पुलिस के सामने औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद पीड़ित लड़की ने गोवा जाकर मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान दर्ज करा दिया था. इसके बाद गोवा पुलिस ने तरुण तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया था. तरुण तेजपाल मई 2014 से जमानत पर बाहर आ गया था. गोवा पुलिस ने फरवरी 2014 में उनके उनके खिलाफ 2846 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी.

Advertisement

2017 में गोवा की निचली अदालत ने तेजपाल पर रेप और यौन उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं के तहत आरोप तय किए थे, जिसे तेजपाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी थी. फिर तेजपाल ने 20 दिसंबर 2017 को आरोप खारिज करने की अपील करते हुए बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसे उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था.

इसके बाद तरुण तेजपाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. 19 अगस्त 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने तरुण तेजपाल की याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने आदेश दिया था कि तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा चलेगा. साथ ही गोवा की निचली अदालत में सुनवाई पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट हटा दी थी.

 

Advertisement
Advertisement