भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल के नेतृत्व वाली सरकारें अपनी कमजोर विदेश नीति के कारण देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण नहीं करना चाहती हैं.
नड्डा ने अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस अपने लंबे शासन के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का निर्माण कर पड़ोसी देशों को परेशान नहीं करना चाहती थी.
नड्डा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 'लद्दाख गतिरोध को मजबूती से संभाला और चीन को स्पष्ट संकेत दिया.'
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया अब मोदी को उनकी 'मजबूत विदेश नीति' के कारण एक शक्तिशाली नेता के रूप में स्वीकार करती है.
रैली का आयोजन केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने और राज्य में पेमा खांडू सरकार के सात वर्ष पूरे होने के मौके पर किया गया था.
अरुणाचल प्रदेश के अपने पहले दौरे पर आये भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया है क्योंकि राज्य के लोग देशभक्त हैं और सीमा के प्रहरी के रूप में काम करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘लोग सभी लोगों को ‘जय हिंद’ कहकर अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन करते हैं जिसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं.’’
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ देश को कड़ा संदेश दिया.
नड्डा ने कहा कि हालांकि वह अरुणाचल प्रदेश में विकास की योजनाओं को देखकर खुश हैं, लेकिन साथ ही इस बात का दुख भी हैं कि दशकों से कांग्रेस इस रणनीतिक राज्य की उपेक्षा कर रही थी. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में मोदी ने 50 से अधिक बार पूर्वोत्तर और पांच से अधिक बार अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया और ऐसा देश के किसी अन्य प्रधानमंत्री ने कभी नहीं किया.