भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात उस समय हुई जब नड्डा बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रतिनिधि सभा की बैठक से लौटे हैं.
RSS की बैठक के बाद पीएम मोदी से मुलाकात काफी अहम
जेपी नड्डा हाल ही में बेंगलुरु में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिले थे. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पार्टी संगठन के चुनाव को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक के तुरंत बाद पीएम मोदी से उनकी यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
बता दें कि जेपी नड्डा 2020 में बीजेपी के अध्यक्ष बने थे. जनवरी 2023 में उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. लेकिन लोकसभा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, सिक्किम, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था.
'इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं'
एक दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कहा, 'इसमें हमारी कोई भूमिका या हस्तक्षेप नहीं है. ये उनका काम है वो करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'जहां तक प्रचारक भेजने का सवाल है ऐसा कोई नियम नहीं है. अगर वो मांगेंगे तो विचार करेंगे. हम सिर्फ BJP के लिए प्रचारक भेजने का काम नहीं करते हैं, कई और संगठन हैं जो प्रचारक मांगते हैं और हम भेजते हैं, अगर उन्हें जरूरत होगी तो वो मागेंगे और हम तब देखेंगे.'