scorecardresearch
 

बंगाल में चुनावी हिंसा के विरोध में BJP कल देशभर में देगी धरना, आज कोलकाता जाएंगे नड्डा

पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम आने के बाद वहां हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने विरोध शुरू कर दिया है. बीजेपी द्वारा इसे लेकर देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा. इसके लिए पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष इस हिंसा को लेकर आज बंगाल जा रहे हैं. वे कोलकाता के आसपास के क्षेत्र में दौरा करेंगे.

Advertisement
X
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 मई को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन 
  • बंगाल हिंसा का विरोध करेगी BJP
  • नड्डा भी कर सकते हैं बंगाल का दौरा

पश्चिम बंगाल चुनाव का परिणाम टीएमसी के पक्ष में रहा. इसके बाद से बंगाल में हिंसा की खबरें आ रही हैं. आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में आग लगा दी गई. कूचबिहार से भी हिंसा की खबरें सामने आई हैं. बीजेपी ने इन घटनाओं का जिम्मेदार टीएमसी कार्यकर्ताओं को बताया है. इसी को लेकर बीजेपी द्वारा पांच मई को देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया गया है. 

Advertisement

बीजेपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम आने के बाद की गई हिंसा के विरोध में आवाज उठाई जाएगी. पांच मई को देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा. ये विरोध प्रदर्शन सभी मंडलों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा. बता दें आरामबाग में बीजेपी के दफ्तर में आग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने जीत के जश्न में बीजेपी दफ्तर के बाहर हंगामा किया.

बीजेपी प्रवक्ता ने किया था ट्वीट 

 इस हमले के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर टीएमसी पर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा, "रिजल्ट के बाद टीएमसी के गुंडों ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के दफ्तर को आग के हवाले किया. प्रशासन कहां है? लोकतंत्र में जीत या हार तो चलती रहती है. लोकतंत्र की हत्या करना बंद कीजिए."

Advertisement

नड्डा जाएंगे कोलकाता

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी बंगाल दौरे की सूचना है. सूत्रों की मानें तो जेपी नड्डा आज कोलकाता के आस पास के उन डिस्ट्रिक्ट में जाएंगे, जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मारपीट की गई है. इसके अलावा वे वहां भी जाएंगे, जहां बीजेपी के कार्यालयों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है. वहीं ​बताया ये भी गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कोलकाता में धरना भी दिया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement