scorecardresearch
 

दिल्ली शराब घोटाला मामला: के. कविता को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 7 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने नई दिल्ली की रोज़ एवेन्यू कोर्ट में अपनी गिरफ़्तारी को अवैध बताया. दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में कोर्ट ने कविता को सात दिन यानी 23 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
X
बीआरएस नेता के कविता
बीआरएस नेता के कविता

दिल्ली शराब नीति मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता को दिल्ली की एक कोर्ट ने सात दिन (23 मार्च तक) के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है. तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने राजधानी की रोज़ एवेन्यू कोर्ट में अपनी गिरफ़्तारी को अवैध बताया.

Advertisement

उनके वकील ने ईडी पर उनकी गिरफ्तारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया. पिछले हफ्ते ही ईडी और आयकर विभाग ने उनके हैदराबाद स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की थी. कविता को दोनों विभागों से नोटिस मिले थे, जिसमें उन्हें अपने बयान देने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, उन्होंने इन निर्देशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की और पालन करने से इनकार कर दिया.

ऐसे सामने आया था के. कविता का नाम 

दिल्ली शराब नीति मामले के आरोपियों में से एक अमित अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान के कविता का नाम लिया था. इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि साउथ ग्रुप नामक एक शराब लॉबी थी, जिसने एक अन्य आरोपी विजय नायर के माध्यम से आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं को 100 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया था.

Advertisement

लगे हैं गंभीर आरोप

पिछले साल दिसंबर में ईडी ने अमित अरोड़ा की रिमांड रिपोर्ट में बताया था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से विजय नायर और दूसरे लोगों को 'साउथ ग्रुप' ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी. 11 दिसंबर को सीबीआई की टीम ने हैदराबाद में कविता के घर पर उनसे पूछताछ की. 22 दिसंबर को ईडी ने चार्जशीट में दावा किया कि कविता के मालिकाना हक वाले ग्रुप ने विजय नायर को 100 करोड़ की रिश्वत दी थी. ईडी ने फरवरी में सीबीआई ने सीए बुचीबाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया.

माना जाता है कि गोरतला कविता का अकाउंट संभाला करता था. ईडी ने 7 मार्च को हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को गिरफ्तार किया. पिल्लई ने ईडी को पूछताछ में बताया कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था. इसके तहत 100 करोड़ का लेनदेन हुआ, जिससे कविता की कंपनी इंडोस्पिरिट्स को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली. पिल्लई ने बताया कि एक मीटिंग हुई थी, जिसमें वो, कविता, विजय नायर और दिनेश अरोड़ा मौजूद थे. इस मीटिंग में दी गई रिश्वत की वसूली पर चर्चा हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement