scorecardresearch
 

कौन हैं IAS संजय मूर्ति... जो होंगे देश के नए CAG, जल्द संभालेंगे पदभार

केंद्र सरकार ने IAS अधिकारी के. संजय मूर्ति को भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(CAG) नियुक्त किया है. भारत के वर्तमान कैग जीसी मुर्मू का कार्यकाल 20 नवंबर को खत्म हो रहा है.

Advertisement
X
IAS officer K Sanjay Murthy is the new Comptroller and Auditor General of India.
IAS officer K Sanjay Murthy is the new Comptroller and Auditor General of India.

केंद्र सरकार ने IAS अधिकारी के. संजय मूर्ति को भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(CAG) नियुक्त किया है. भारत के वर्तमान कैग जीसी मुर्मू का कार्यकाल 20 नवंबर को खत्म हो रहा है. जानकारी के अनुसार,  भारत के मौजूदा कैग जीसी मुर्मू का कार्यकाल 20 नवंबर को ही समाप्त हो रहा है. मुर्मू को अगस्त 2020 में सीएजी नियुक्त किया गया था. इससे पहले मुर्मू जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल थे.  इसके बाद संजय मूर्ति अपना पदभार संभाल सकते हैं. के संजय मूर्ति मौजूदा समय में शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग में सचिव हैं. संजय मूर्ति 1989 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

Advertisement

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

सोमवार देर रात जारी वित्त मंत्रालय की एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई. वह वर्तमान में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं. मूर्ति 1989 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

कैग के बारे में जानिए

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 'कंट्रोलर एण्ड ऑडिटर जनरल' अर्थात 'नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक' को आम तौर पर 'कैग' के नाम से जाना जाता है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 में 'कैग' का प्रावधान है, जो केंद्र व राज्य सरकारों के विभागों और उनके द्वारा नियंत्रित संस्थानों के आय-व्यय की जांच करता है. यही संस्था सार्वजनिक धन की बर्बादी के मामलों को समय-समय पर प्रकाश में लाती है. कैग से जुड़े महत्‍वपूर्ण तथ्‍य इस प्रकार हैं:

(1) नियंत्रक महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है. किन्तु उसे पद से संसद के दोनों सदनों के समावेदन पर ही हटाया जा सकेगा और उसके आधार (i) साबित कदाचार या (ii) असमर्थता हो सकेंगें. 

Advertisement

(2) इसकी पदावधि पद ग्रहण करने की तिथि से 6 वर्ष तक होगी, लेकिन यदि इससे पूर्व 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है तो अवकाश ग्रहण कर लेता है.

(3) यह सेवा-निवृत्ति के पश्चात भारत सरकार के अधीन कोई पद धारण नहीं कर सकता. 

(4) नियंत्रक महालेखा परीक्षक सार्वजनिक धन का संरक्षक होता है. 

(5) भारत तथा प्रत्येक राज्य तथा प्रत्येक संघ राज्य क्षेत्र की संचित निधि से किए गए सभी व्यय विधि के अधीन ही हुए हैं, यह इस बात की संपरीक्षा करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement