scorecardresearch
 

एक बार फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत-चीन में बनी सहमति

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'दोनों पक्षों ने 2025 की गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. संबंधित तंत्र मौजूदा समझौतों के अनुसार इसके तौर-तरीकों पर चर्चा करेगा. वे हाइड्रोलॉजिकल डेटा के प्रावधान को फिर से शुरू करने और सीमा पार की नदियों से संबंधित अन्य सहयोग पर चर्चा करने के लिए भारत-चीन विशेषज्ञ स्तरीय की बैठक जल्द आयोजित करने पर भी सहमत हुए.'

Advertisement
X
फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के उद्देश्य से, भारत और चीन ने 2020 से रुकी हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई बैठक में दोनों देशों ने सीधी उड़ानों को बहाल करने के प्रस्ताव पर भी सैद्धांतिक सहमति जताई.

Advertisement

कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर बनी सहमति

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'दोनों पक्षों ने 2025 की गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए आवश्यक प्रक्रियाओं पर चर्चा करने के लिए संबंधित तंत्र मौजूदा समझौतों के अनुसार काम करेगा. इसके अलावा, दोनों देशों ने भारत-चीन विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र की एक प्रारंभिक बैठक आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की, जिसमें सीमा पार नदियों से संबंधित जल विज्ञान डेटा की पुनर्बहाली और अन्य सहयोग पर चर्चा की जाएगी.'

चीन की यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री

विक्रम मिस्री भारत और चीन के बीच विदेश सचिव-उपमंत्री तंत्र की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बीजिंग की दो दिवसीय यात्रा पर थे. यह बैठक रूस के कज़ान में अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुए समझौतों के अनुरूप आयोजित की गई थी. बैठक में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की.

Advertisement

बैठक के दौरान, दोनों देशों ने जनता से जनता के बीच संवाद को बढ़ावा देने और उसे सुगम बनाने के लिए उपयुक्त कदम उठाने पर सहमति जताई, जिसमें मीडिया और थिंक-टैंक के बीच बातचीत को शामिल किया गया.

'राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ'

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'दोनों पक्ष इस बात को स्वीकार करते हैं कि 2025, जो भारत और चीन के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है, को जनता के बीच बेहतर जागरूकता बढ़ाने और आपसी विश्वास व भरोसे को बहाल करने के लिए सार्वजनिक कूटनीति प्रयासों को दोगुना करने में उपयोग किया जाना चाहिए. इस वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए दोनों पक्ष कई गतिविधियों का आयोजन करेंगे.'

बैठक से पहले विदेश मंत्रालय ने कहा कि चर्चा का मुख्य फोकस द्विपक्षीय संबंधों में अगले कदमों पर होगा और एलएसी विवाद को समझने की कोशिश की जाएगी. मंत्रालय ने यह भी कहा कि दोनों पक्षों के बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली, दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों की शुरुआत और चीनी नागरिकों के लिए वीजा सुविधाओं पर भी चर्चा होने की संभावना है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement