scorecardresearch
 

डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की बढ़ी मुश्किलें, हरिद्वार में FIR दर्ज

डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ हरिद्वार में FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने धार्मिक भावनाएं भड़काई हैं. लीना के साथ ही उनकी टीम के 10 अन्य लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज हुई है.

Advertisement
X
'काली' की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई
'काली' की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डायरेक्टर और टीम के 10 लोगों पर FIR
  • IPC की धारा 295 के तहत दर्ज हुई FIR

डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई और उनकी टीम के 10 अन्य लोगों पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में हरिद्वार में  FIR दर्ज की गई है.

Advertisement

कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) विक्रम सिंह राठौर की शिकायत दी है. इसके आधार पर FIR दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में निर्माता मणिमेकलई, सहायक निर्माता आशा पोनाचन और टीम के अन्य लोगों के खिलाफ IPC की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को आहत करना) के तहत FIR दर्ज की गई है.

एजेंसी के मुताबिक सोशल मीडिया पर भी हैशटैग 'अरेस्ट लीना मणिमेकलई' जमकर शेयर किया जा रहा है. आरोप है कि फिल्म निर्माता लीना ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. वहीं दिल्ली में 'गौ महासभा' संगठन के एक सदस्य ने कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

इससे पहले दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को संकल्प यात्रा निकाली थी. विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठन 'काली' पोस्टर विवाद के विरोध में मार्च निकाल रहे थे. 

Advertisement

वहीं मणिमेकलई ने हाल ही में कहा था कि 'मेरी काली क्वीर है. वह एक स्वतंत्र आत्मा है. वह पितृसत्ता पर थूकती है.' फिल्म निर्माता ने देवी काली का जिक्र करते हुए कहा, 'वह हिंदुत्व को खत्म करती हैं. वह पूंजीवाद को नष्ट करती हैं, वह अपने हजार हाथों से सभी को गले लगाती हैं.' 
 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement