तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में कथित जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यहां अब तक जहीरीली शराब के सेवन से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने अब तक 53 मौतें होने की पुष्टि की है. बता दें कि इस मामले की जांच सीबी-सीआईडी कर रही है.
बता दें कि इस मामले में 49 वर्षीय (अवैध शराब विक्रेता) के. कन्नुकुट्टी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके पास से जब्त की गयी करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद था.
अधिकारियों के खिलाफ लिया गया एक्शन
इस हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर दुख जताया था. उन्होंने कहा था कि इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, 'कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने वाले लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.'
सीएम ने व्यक्त किया था शोक
सीएम ने कहा था,'अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा.' तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने भी मौतों पर शोक व्यक्त किया था.
पलानीस्वामी ने किया था बड़ा ऐलान
हादसे के बाद पलानीस्वामी (ईपीएस) ने घोषणा कर कहा था कि एआईएडीएमके उन 3 बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगी, जिनके माता-पिता अवैध शराब पीने से मर गए हैं. एआईएडीएमके परिवार को 10 साल तक 5000 रुपये प्रति माह प्रदान करेगी.
सीएम स्टालिन ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शीर्ष स्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें अवैध शराब बनाने और उसकी बिक्री पर कार्रवाई की गई.