scorecardresearch
 

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टिप्पणी के लिए कल्याण बनर्जी ने लिखित में मांगी माफी, स्पीकर ओम बिरला ने सदन में किया ऐलान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को बताया कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए लिखित में माफी मांगी है. इससे पहले बुधवार को सदन में टिप्पणियों को लेकर हंगामा हुआ था.

Advertisement
X
कल्याण बनर्जी (बाएं), ज्योतिरादित्य सिंधिया (दाएं) (Screengrab)
कल्याण बनर्जी (बाएं), ज्योतिरादित्य सिंधिया (दाएं) (Screengrab)

लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि टीएमसी सांसद ने लिखित में माफी मांगी है. आज सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, तो सत्ता पक्ष के सांसद खड़े हो गए और माफी की मांग करने लगे थे, लेकिन अध्यक्ष ओम बिरला ने माहौल का शांत किया.

Advertisement

स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि बुधवार को जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था और किसी भी सदस्य को अपने साथी सदस्य के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी अयोग्य होती है और इससे उनकी गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचती है.

यह भी पढ़ें: 'सिंधिया लेडी किलर...', TMC सांसद कल्याण बनर्जी की टिप्पणी पर हंगामा, सस्पेंड करने की मांग

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला क्या बोले?

स्पीकर ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सहमति और असहमति का होना स्वाभाविक है, लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी से बचना चाहिए. दरअसल, बुधवार को संसद में आपधा प्रबंधन अधिनियम में संशोधन पर चर्चा चल रही थी, जब सदन में कल्याण बनर्जी ने कथित रूप से आपत्तीजनक टिप्पणी कर दी थी.

Advertisement

जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया जवाब

टीएमसी सांसद केंद्र पर कोविड महामारी के दौरान हालात को लेकर बात रख रहे थे, लेकिन केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने उनका जवाब दे दिया था. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़े हुए और पीएम मोदी की तारीफ में कहने लगे, "भारत ने महामारी में "विश्व बंधु" की भूमिका निभाई. इतने पर कल्याण बनर्जी और भड़क गए और फिर उनकी बातों का जवाब दिया.

यह भी पढ़ें: Parliament: कल्याण बनर्जी ने मांगी माफी, सिंधिया बोले- स्वीकार नहीं, लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित

कल्याण बनर्जी ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

कल्याण बनर्जी के गंभीर टिप्पणी करने पर हालात खराब हो गए, जिसे अध्यक्ष ने सदन से हटा दिया. यह मामला इतना बढ़ गया कि सदन को स्थगित करना पड़ा. जब सदन दोबारा शुरू हुआ, तो कल्याण बनर्जी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी, लेकिन सिंधिया ने इसे अस्वीकार कर दिया और अपील की कि विपक्ष को व्यक्तिगत हमलों से बचना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement